आज होना था भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, लेकिन इस वजह से नहीं हो सका

Ind vs Aus ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए आज यानी गुरुवार 14 जनवरी को भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान होना था क्योंकि मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 5 बजे से खेला जाएगा लेकिन टीम का ऐलान बुमराह की वजह से हुआ नहीं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 12:45 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 03:00 PM (IST)
आज होना था भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, लेकिन इस वजह से नहीं हो सका
जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट नहीं हैं

ब्रिसबेन, एएनआइ। Ind vs Aus: भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच यहां के गाबा में 15 जनवरी से खेला जाना है। ऐसे में आज यानी गुरुवार 14 जनवरी की दोपहर को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का ऐलान होना था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने ऐसा नहीं किया है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट चाहता है कि जसप्रीत बुमराह आखिरी मैच खेलें, क्योंकि ये मुकाबला सीरीज डिसाइडर है।

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने मैच की पूर्व संध्या पर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की है कि गुरुवार तक भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 100 फीसदी फिट नहीं हैं। बीसीसीआइ की मेडिकल टीम उनके साथ बनी हुई है। यही कारण है कि आखिरी टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान मैच से ठीक पहले किया जाएगा। ऐसे में कह सकते हैं कि कल सुबह टॉस के दौरान ही इस बात की पुष्टि होगी कि कौन प्लेइंग इलेवन में है और कौन बाहर?

मैच से पहले बल्लेबाजी कोच राठौर ने कहा है कि शुक्रवार की सुबह ही पता चलेगा कि जसप्रीत बुमराह खेल पाएंगे या नहीं? अगर वह खेल सकता है तो फिर खेलेगा और नहीं खेल सकता है तो फिर नहीं खेलगा। कोच का कहना है, "चोटों की निगरानी की जा रही है। हमारा मेडिकल स्टाफ उनको देख रहा है। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं बोल सकता। हमें उनको समय देने की जरूरत है। आप कल(शुक्रवार) सुबह ही जान पाओगे कि कौन सी प्लेइंग इलेवन मैदान पर है।"

भारत की चोटों ने हर गुजरते दिन के साथ समझौता किया है और सूची में सबसे ताजा नाम जसप्रीत बुमराह का है, जिन्हें पेट में खिंचाव है, लेकिन टीम प्रबंधन स्पष्ट है कि वह 50 प्रतिशत फिट होने पर भी सीरीज डिसाइडर मैच में भारतीय गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे। इस बारे में कोच विक्रम राठौर ने कहा है, "मूल रूप से, मुझे लगता है कि तैयारी से कठिनता आती है, हम अपने खिलाड़ियों पर विश्वास करते हैं, हमारी टीम का प्रत्येक सदस्य अपनी क्षमता में विश्वास करता है। एक पारी संदेह को कम नहीं होने दे सकती।"

उन्होंने कहा कि लंबे समय से वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जहां तक मेरा सवाल है, हमारे पास चोटिल खिलाड़ियों के साथ या उनके बिना बी क्षमता है, जो भी खेलेगा वह अच्छी इलेवन में होगा। अगर वे अपनी क्षमता से खेलते तो हम अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी