क्रुणाल पांड्या ने खराब प्रदर्शन के बाद छोड़ दी इस टीम की कप्तानी, बतौर खिलाड़ी खेलते रहेंगे

क्रुणाल पांड्या के बाद इस टीम का अगला कप्तान कौन हो सकता है इसके बारे में फिलहाल कुछ साफ नहीं है लेकिन केदार देवधर को इसके सबसे बड़े दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है। उम्मीद है कि विजय हजारे ट्राफी के लिए केदार को कप्तान बन सकते हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:47 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:47 PM (IST)
क्रुणाल पांड्या ने खराब प्रदर्शन के बाद छोड़ दी इस टीम की कप्तानी, बतौर खिलाड़ी खेलते रहेंगे
क्रुणाल पांड्या टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ (एपी फोटो)

वडोदरा, प्रेट्र। टीम इंडिया के आलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने बड़ौदा क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया है। बड़ौदा क्रिकेट संघ से जुड़े अजित लेले ने ये बात पीटीआइ-भाषा को बताई और कहा कि इसके पीछे की वजह का खुलासा उन्होंने नहीं किया है। लेले ने कहा कि क्रुणाल पांड्या बतौर खिलाड़ी टीम के साथ जुड़े रहेंगे। उनके इस फैसले की जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष को दे दी गई है और इस टीम का अगला कप्तान कौन होगा इसके ऊपर जल्दी ही होने वाले बैठक में किया जाएगा। 

क्रुणाल पांड्या के बाद इस टीम का अगला कप्तान कौन हो सकता है इसके बारे में फिलहाल कुछ साफ नहीं है, लेकिन केदार देवधर को इसके सबसे बड़े दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है। इस बात की उम्मीद है कि अगले महीने महीने से शुरू होने वाले विजय हजारे ट्राफी के लिए केदार को कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि क्रुणाल पांड्या ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी 2021 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद ये कदम उठाया है। बड़ौदा की टीम ने इस टूर्नामेंट ने इस साल एक मैच जीते थे और चार मुकाबलों में उसे हार मिली थी। महज चार अंक के साथ ये टीम ग्रुप बी में निचले पायदान पर रही थी और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 

30 साल के क्रुणाल पांड्या के बारे में बात करें तो फिलहाल वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भारत के लिए अब तक उन्होंने 19 टी20 इंटरनेशनल मैच तो वहीं 5 वनडे मुकाबले खेले हैं। 5 वनडे मैचों में क्रुणाल पांड्या ने 130 रन बनाए थे और 2 विकेट लिए हैं। वहीं 19 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 124 रन बनाए थे जबकि 15 विकेट हासिल किए थे। वनडे में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 58 रन था तो वहीं टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट स्कोर नाबाद 26 रन है। 

chat bot
आपका साथी