कपिल देव को आया हार्ट अटैक, भारतीय खिलाड़ियों ने की अच्छे स्वास्थ्य की कामना

भारतीय टीम के सर्वकालिक महान कप्तान कपिल देव को शुक्रवार की दोपहर हार्ट अटैक आया था लेकिन समय पर बेहतर इलाज मिलने के बाद वे स्वस्थ हो रहे हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेटरों ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:42 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:49 PM (IST)
कपिल देव को आया हार्ट अटैक, भारतीय खिलाड़ियों ने की अच्छे स्वास्थ्य की कामना
कपिल देव की हालत में सुधार है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के महान कप्तान कपिल देव को गुरुवार 22 अक्टूबर की रात को हार्ट अटैक आया था। इसके बाद देर रात उनको दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनको समय पर बेहतर इलाज मिला और वे अब स्वस्थ हो रहे हैं। भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव के हार्ट अटैक से जुड़ी जानकारी जैसे ही सुर्खियों में आई तो भारतीय क्रिकेट समुदाय उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "ध्यान रखना कपिल देव! आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना। जल्दी ठीक हो जाओ पाजी।" उधर, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा है, "आइए एक अरब शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं कपिल देव को भेजें। जल्दी ठीक हो जाओ, पाजी।" भारतीय टीम को 1983 का विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव 61 साल के हैं।

Take care @therealkapildev! Praying for your quick recovery. Get well soon Paaji. 🙏🏼

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 23, 2020

Guys, I just want to say 'thank you'. From the bottom of my heart. Because none of this would have been possible without you. So here's celebrating our 2-million-strong family on YouTube with all you lovely people. Let's grow with the game.

📺: https://t.co/PK6Tx9dcJP" rel="nofollow pic.twitter.com/ijHPt9Kbrh— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 19, 2020

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना। जल्दी ठीक हो जाओ कपिल पाजी।" वहीं, युवराज सिंह ने लिखा है, "प्रिय कपिल पाजी! आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना! जल्द ही ठीक हो जाओ पाजी, क्रिकेट के बाद मुझे अभी भी कुछ गोल्फिंग सीखने की जरूरत है।" सुरेश रैना ने लिखा है, "कपिल सर आपके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। ध्यान रखिये और भगवान की कृपा रहे।"

Praying for your speedy recovery. 🙏🏻 Get well soon paaji. @therealkapildev

— Virat Kohli (@imVkohli) October 23, 2020

Dear paji @therealkapildev ! Praying for your speedy recovery! Get well soon please 🙏 after cricket I still need some golfing 🏌️‍♂️ lessons 👊🏽 #legend— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 23, 2020

माइनर हार्ट अटैक आने के बाद कपिल देव को फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था, जहां अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉ. अतुल माथुर ने बताया कि क्रिकेटर कपिल देव को माइनर हार्ट अटैक आया था और अब उनकी हालात में सुधार हो रहा है। कपिल देव की एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई, जिसके बाद अब वह ठीक हैं।

chat bot
आपका साथी