Eng vs Pak :पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड ने पूर्व दिग्गज को मिली अहम जिम्मेदारी

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद क्रिकेट पर लगे ब्रेक से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:29 PM (IST)
Eng vs Pak :पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड ने पूर्व दिग्गज को मिली अहम जिम्मेदारी
Eng vs Pak :पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड ने पूर्व दिग्गज को मिली अहम जिम्मेदारी

नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट को बल्लेबाजी सलाहकार बनाया है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 5 अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाना है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद क्रिकेट पर लगे ब्रेक से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत इसी बुधवार से होने जा रही है। सीरीज से पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट ने अहम फैसला लिया है। पूर्व बल्लेबाज को टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनाया है। इससे पहले ग्राहम थॉर्प बल्लेबाजी कोच होने के साथ साथ टीम के सहायक कोच होने की दोहरी भूमिका निभा रहे थे। साल 2019 में विश्व कप के ठीक पहले टीम के बल्लेबाजी कोच मार्क रामप्रकाश का करार बोर्ड ने खत्म कर दिया था।

39 साल के तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज ट्रॉट साल 2011 में नंबर एक टेस्ट टीम बनी टीम के सदस्य थे। 2018 में उन्होंने फर्स्टक्लास करियर को अलविदा कहा था। उन्होंने ने 18662 रन बनाए। साल 2009 में उन्होंने एशेज टेस्ट के फाइनल मुकाबले में शतक बनाया था। पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली अहम सीरीज में वह बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे।

इंग्लैंड और पाकिस्तान की सीरीज का कार्यक्रम 

5 अगस्त से मैनटेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 13 से 17 अगस्त के बीच खेला जाएगा जबकि तीसरा मुकाबला 21 से 25 अगस्त के बीच होगा। यह दोनों ही मुकाबले साउथैम्पटन में होंगे।

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में हराया 

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने लगातार दोनों टेस्ट जीतकर विजडन कप अपने नाम किया। सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से जीता।

chat bot
आपका साथी