जसप्रीत बुमराह की गेंद में इतनी स्पीड कहां से आती है, सोचकर परेशान हैं कैरेबियाई दिग्गज

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज ने कहा कि मैं हैरान हूं कि जसप्रीत बुमराह छोटे रनअप के साथ गेंद में इतनी स्पीड कहां से लाते हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:52 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:52 PM (IST)
जसप्रीत बुमराह की गेंद में इतनी स्पीड कहां से आती है, सोचकर परेशान हैं कैरेबियाई दिग्गज
जसप्रीत बुमराह की गेंद में इतनी स्पीड कहां से आती है, सोचकर परेशान हैं कैरेबियाई दिग्गज

नई दिल्ली, जेएनएन। टीम इंडिया की पेस अटैक को इस वक्त दुनिया का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण माना जाता है और वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप का भी यही मानना है। उन्होंने टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की और जसप्रीत बुमराह को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही। बिशप ने कहा कि उन्हें इस बात से हैरानी होती है कि बुमराह की गेंद में इतनी स्पीड कहां से आती है। 

बिशप ने कहा कि जब उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पहली बार देखा तो वो उन्हें तेज गेंदबाज के मानदंडों पर फिट नहीं लगे थे। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजों के बारे में मेरा यही सोचना था कि जिनका लंबा और अच्छी रिदम वाला रन-अप हो जैसे वेस हॉल, सर रिचर्ड हैडली, डेनिस लिली, मार्शल और होल्डिंग का। जसप्रीत उसके ठीक उल्टे थे। उसका रन-अप छोटा था और उसमें रिदम नहीं थी।

बिशप ने कहा कि आज तक मैं हैरान हूं कि उसकी गेंदों में तेजी कहां से आती है। वो बेहद कुशल गेंदबाज है। उदाहरण के लिए जिस तरह से उसने कैरेबियाई मैदानों पर गेंद स्विंग करायी, वो जिस तेज गति से गेंद करता है और तब भी उस पर कंट्रोल बनाए रखता है। वो प्रतिभाशाली है, अगर वो फिट बने रहता है तो फिर वह कंप्लीट गेंदबाज है।  

वहीं इयान बिशप ने टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण की तुलना वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाजों से की और कहा कि टीम इंडिया विदेशी धरती पर सफल होना चाहती है और इस वजह से ही वो तेज गेंदबाज तैयार कर रहे हैं। टीम इंडिया के पास पहले कपिल देव, जवागल श्रीनाथ थे और उसके बाद जहीर खान, आर पी सिंह और मुनफ पटेल जैसे गेंदबाज आए, लेकिन अब इस टीम के बास सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों की पूरी फौज है। 

उन्होंने कहा कि बुमराह की अगुआई में भारत के पास सबसे खौफनाक गेंदबाजी इकाई है। मो. शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और इशांत शर्मा जैसे गेंदबाज अटैक में विविधता लाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की मौजूदा तेज गेंदबाजी आक्रमण वेस्टइंडीज के उस दौर की याद दिलाते हैं जिसमें एंडी राबर्ट्स, माइकल होल्डिंग, जोएल गार्नर, मैलकम मार्शल और कोलिन क्राफ्ट शामिल थे।

chat bot
आपका साथी