IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी के पिता का हुआ निधन, लौटेंगे अपने घर

IPL 2021 सनराइजर्स हैदराबाद के मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज के पिता का अचानक से निधन हो गया। इसके बाद वो अपने घर वापस लौटेंगे। 23 साल का ये बल्लेबाज टीम के लिए मध्यक्रम बल्लेबाज की भूमिका निभाता है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:47 PM (IST)
IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी के पिता का हुआ निधन, लौटेंगे अपने घर
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मैदान पर (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइपीएल 2021 में काफी बुरी हालत मे चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के मध्यक्रम के कैरेबियाई बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड के पिता का निधन हो गया। इसके बाद अब शेरफेन आइपीएल को बीच में छोड़कर अपने घर वापस लौटेंगे। हैदराबाद की टीम ने इस कैरेबियाई बल्लेबाज को आइपीएल 2021 के यूएई लेग के लिए अपनी टीम में जानी बेयरस्टो के स्थान पर जोड़ा था। 

रदरफोर्ड 23 साल के युवा बल्लेबाज हैं और वो वेस्टइंडीज टीम के लिए खेलते हैं। उन्हें कैरेबियाई टीम में अब तक सिर्फ 6 टी20 मैच खेलने का मौका मिला है। वहीं उनके आइपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में आइपीएल में कुल 7 मैच खेले थे, लेकिन 14.60 की औसत से सिर्फ 73 रन बनाए थे। वहीं इस सीजन में उन्हें अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। 

वहीं इस वक्त आइपीएल के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की स्थिति काफी खराब है। ये टीम अंक तालिका में अभी आखिरी नंबर पर है। केन विलियमसन की कप्तानी में इस टीम ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें इसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली है जबकि सात मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस टीम के फिलहाल सिर्फ 2 अंक हैं और ये टीम जीत के लिए कड़ी मशक्कत करती नजर आ रही है। 

आपको बता दें कि यूएई लेग के पहले मैच में हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ बुधवार को दुबई में हुआ था। इस मैच में हैदराबाद को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 17.5 ओवर में 2 विकेट पर 139 रन बनाते हुए मैच में जीत दर्ज की थी। हैदराबाद को अब अगला मैच 25 सितंबर को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। 

chat bot
आपका साथी