Playing xi prediction: आज पंजाब किंग्स के खिलाफ कैसा होगा दिल्ली कैपिटल्स का प्लेइंग इलेवन

Playing xi prediction for Delhi capitals पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद टीम दो बदलाव कर सकती है। ललित यादव की जगह उमेश यादव और टॉम कुर्रन की जगह शिमरोन हेटमायर को प्लेइंग इलेवन में जगह दिया जा सकता है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 04:52 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 04:52 PM (IST)
Playing xi prediction: आज पंजाब किंग्स के खिलाफ कैसा होगा दिल्ली कैपिटल्स का प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाड़ी- फोटो ट्विटर पेज

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। आज के मैच में दोनों ही टीमें अपनी दूसरी जीत हासिल करने का इरादा लेकर मैदान पर उतरेगी। रविवार को पहले डबल हेडल के दूसरे मैच में दोनों टीमों आमने सामने होने वाली है। पिछला मैच हारने के बाद अब दिल्ली की टीम आज कुछ बदलाव कर सकती है।

पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद टीम दो बदलाव कर सकती है। ललित यादव की जगह उमेश यादव और टॉम कुर्रन की जगह शिमरोन हेटमायर को प्लेइंग इलेवन में जगह दिया जा सकता है। राजस्थान की टीम ने बल्लेबाजों पर लगाम लगा दी थी और इसकी तोड़ टीम पंजाब के खिलाफ तलाशकर ही मैदान पर उतरेगी।

ओपनिंग में पृथ्वी और धवन

पारी की शुरुआत करते एक बार फिर से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन की जोड़ी उतरेगी। पिछल मैच में यह जोड़ी नहीं चली थी।

रहाणे, पंत और हेटमायर

मिडिल आर्डर में अजिंक्य रहाणे के साथ युवा रिषभ पंत और शिमरोन हेटमायर नजर आ सकते हैं। पिछले मैच में हेटमायर को मौका नहीं मिला था वह टॉम कुर्रन की जगह ले सकते हैं।

स्टोनिस और वोक्स ऑलराइंडर

मार्कस स्टोइनिस और क्रिस वोक्स बतौर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर खेलेंगे। दोनों ही तेजी से रन बनाने के साथ अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं।

गेंदबाजी चौकड़ी

तेज गेंदबाजी में कगीसो रबादा, आवेश खान के साथ उमेश यादव नजर आ सकते हैं। आर अश्विन टीम के एक मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित इलेवन

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, उमेश यादव, कगीसो रबादा, आवेश खान

chat bot
आपका साथी