IPL 2020: फ्रेंचाइजी टीम 6 जगह UAE में चाहती है 3 दिन का क्वारंटाइन

बीसीसीआई के एसओपी के मुताबिक खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ का टेस्ट क्वारंटाइन अवधी के पहले...तीसरे और छठे दिन किया जाएगा।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 03:50 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 03:50 PM (IST)
IPL 2020: फ्रेंचाइजी टीम 6 जगह UAE में चाहती है 3 दिन का क्वारंटाइन
IPL 2020: फ्रेंचाइजी टीम 6 जगह UAE में चाहती है 3 दिन का क्वारंटाइन

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गवर्निंग काउंसिल की बैठक में तय किया है कि यूएई पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ियों के 6 दिन क्वारंटाइन में रहना होगा। खबर है कि टीम के मालिक चाहते हैं इसे 3 दिन का कर दिया जाए।

बीसीसीआई के एसओपी के मुताबिक खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ का टेस्ट क्वारंटाइन अवधी के पहले...तीसरे और छठे दिन किया जाएगा। एक बार जब वह टेस्ट में पास हो जाते हैं तो उन्हें ट्रेनिंग की अनुमति होगी। टूर्नामेंट के 53 दिनों के दौरान हर 15 दिन पर सभी के टेस्ट कराए जाएंगे।

ज्यादातर खिलाड़ियों को पिछले 6 महीने में मैच खेलने का टाइम ही नहीं मिल पाया है और जितनी ज्यादा से ज्यादा हो सके प्रैक्टिस करने पर ध्यान रहेगा। मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह को ध्यान में रखते हुए हम खिलाड़ियों को बबल में रहते हुए प्रैक्टिस करने की अनुमति दे सकते हैं, 6 दिन की जगह उनको 3 दिन का क्वारंटाइन किया जाए तो सही रहेगा। अगली मीटिंग में होने वाले एक मुद्दा जिसपर चर्चा होती है उसके बारे में बताया।

इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग को 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाना है। बीसीसीआई ने टीम को 20 अगस्त से पहले यूएई के लिए रवाना ना होने की हिदायत दी है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले रवाना होना चाहती है। सवाल यही है क्या 20 अगस्त की जगह टीमें 15 अगस्त के बाद कभी भी पहुंच सकती हैं, जैसा की जिक्र किया गया है कि क्वारंटाइन की अवधी को पूरा करना है। ऐसा करने के बाद भी टीम के पास प्रैक्टिस का काफी वक्त मिलेगा।

बीसीसीआई के एसओपी के मुताबिक खिलाड़ियों के परिवार के लोग और टीम के मालिक भी टूर्नामेंट के दौरान बायो सिक्योर जोन में रहेंगे। मौजूदा एसओपी के मुताबिक टीम के खिलाड़ियों के सिर्फ वही लोग मिल पाएंगे जो इस बबल में हो। टीम के मालिकों को तीन महीने का वक्त बबल में बिताने नहीं मिलेगा।

बेहद सख्त होगा नियम

कोविड 19 की गंभीरता को देखते हुए यूएई में क्वारंटाइन के दौरान खिलाड़ियों को किसी से भी मिलने की अनुमति नहीं होगी। यहां तक की दूसरी टीम के खिलाड़ियों से भी नहीं मिल पाएंगे। उनके इस अवधी को पूरा करने के बाद ही ऐसा करने की इजाजत होगी।

chat bot
आपका साथी