साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI और T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इनको मिली जगह

India Women Squad साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए वुमेन क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। शिखा पांडे को टीम से बाहर रखा गया है जबकि तूफानी ओपनर शेफाली वर्मा को वनडे टीम में जगह मिली है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:24 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:24 AM (IST)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI और T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इनको मिली जगह
भारतीय महिला टीम का चयन हो गया है

नई दिल्ली, पीटीआइ। अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात मार्च से शुरू होने वाली आगामी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए शनिवार को चुनी गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया। मिताली राज वनडे, जबकि हरमनप्रीत कौर टी-20 टीम का नेतृत्व करेंगी।

युवा विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है, जिसके बाद नीतू डेविड की अगुआई वाली चयन समिति के फैसले पर सवाल उठने लगा है। वनडे टीम में मिताली और पुनम राउत जैसी बल्लेबाज हैं, जिन्हें धीमी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। पिछले साल महिला टी-20 विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी करने वाली शेफाली को 19 टी-20 का अनुभव है।

बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा, "यह जानना दिलचस्प होगा कि शीर्ष क्रम पर धीमी बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाने वाली कप्तान मिताली राज खुद शेफाली को टीम में चाहती थीं या नहीं। शेफाली की गैरमौजूदगी में भारत को बड़े शॉट लगाने वाली खिलाडि़यों की कमी खलेगी।" नियमित विकेटकीपर सुषमा वर्मा दोनों टीमों का हिस्सा हैं, जबकि वनडे टीम में श्वेता वर्मा और टी-20 में नुजहत परवीन दूसरी विकेटकीपर की भूमिका में हैं।

श्वेता को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। चयनकर्ता शिखा की जगह तेज गेंदबाजी में बेंच स्ट्रेंथ को परखना करना चाहते थे, जिसमें दायें हाथ की तेज गेंदबाज सी प्रत्यूषा और मोनिका पटेल को दोनों टीम में शामिल किया गया। युवा तेज गेंदबाज सिमरन दिल बहादुर टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं।

बायें हाथ की स्पिनर यास्तिका भाटिया को 50 ओवरों की टीम में एकता बिष्ट की जगह मौका मिला है, जबकि लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रही बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वनडे और टी-20 सीरीज के सभी मैचों को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

वनडे टीम: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), श्वेता वर्मा (विकेटकीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी प्रत्यूषा, मोनिका पटेल।

टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर), आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी प्रत्यूषा, सिमरन दिल बहादुर।

chat bot
आपका साथी