इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कैसा होगा भारत का प्लेइंग इलेवन, कौन कर सकता है रोहित से साथ ओपनिंग

पहले टेस्ट में टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन कैसा हो सकता है इसको लेकर काफी बातें की जा रही है। शुभमन गिल के चोटिल होकर बाहर होने के बाद अब मयंक अग्रवाल का रोहित शर्मा के साथ जोड़ी बनाकर उतरना तय माना जा रहा है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:30 PM (IST)
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कैसा होगा भारत का प्लेइंग इलेवन, कौन कर सकता है रोहित से साथ ओपनिंग
भारतीय स्पिनर आर अश्विन के साथ कप्तान विराट कोहली- फोटो ट्विटर पेज

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। 4 अगस्त से सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। भारतीय टीम इस सीरीज को लेकर बेहद उत्हासित और सभी खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस मैच में टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन कैसा हो सकता है इसको लेकर काफी बातें की जा रही है। शुभमन गिल के चोटिल होकर बाहर होने के बाद अब मयंक अग्रवाल का रोहित शर्मा के साथ जोड़ी बनाकर उतरना तय माना जा रहा है।

ओपनिंग में रोहित और मयंक

टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी इससे पहले भी कमाल दिखा चुकी है। अब इसके दूसरे एडिशन की शुरुआत भी इसी जोड़ी से साथ होना तय माना जा रहा है।

मिडिल आर्डर में पुजारा, कोहली और रहाणे

भारतीय टीम के मजबूत मिडिल आर्डर में दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा के बाद कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे मौजूद हैं।

विकेटकीपर रिषभ पंत

कोरोना को मात देकर वापसी करने वाले विकेटकीपर रिषभ पंत बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ उनकी खेली पारी ने मैच का रुख बदल दिया था।

5 गेंदबाज के साथ उतर सकती है टीम

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम पांच प्रमुख गेंदबाज से साथ जा सकती है। अनुभवी इशांत शर्मा के साथ तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह होंगे। वहीं शार्दुल ठाकुर को रविंद्र जडेजा की जगह पर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की वजह से तरजीह दी जा सकती है। मुख्य स्पिनर के तौर पर टीम में आर अश्विन को रखने की पूरी संभावना है।

भारत का संभावित इलेवन

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बु्मराह

chat bot
आपका साथी