Ind vs Eng: जानिए, कब और कहां देखें भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच

India vs England Live Streaming सीरीज में भारत ने पहला मैच हारने के बाद वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीते। इस वक्त भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के बस यह मैच ड्रॉ़ कराने की जरूरत है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 09:04 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 07:01 AM (IST)
Ind vs Eng: जानिए, कब और कहां देखें भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी- फोटो ट्विटर पेज

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार से शुरू हो रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 4 मार्च से भारत और इंग्लैंड की टीम यहां मुकाबला खेलेगी। सीरीज में भारत ने पहला मैच हारने के बाद वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीते। इस वक्त भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के बस यह मैच ड्रॉ़ कराने की जरूरत है। जान लीजिए मैच से जुड़ी सभी अहम बातें।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

दोनों टीमों के बीच यह मैच 4 मार्च (गुरुवार) से 8 मार्च (सोमवार) के बीच खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?

दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच किस समय शुरू होगा?

दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला चौथा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले 9 बजे किया जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?

दोनों टीमों के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच को Star Sports Network पर देखा जा सकता है।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को Hot star disney पर देखा जा सकता है। इसके अलावा https://www.jagran.com/cricket-hindi.htmlपर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स के लिए जा सकते हैं।  

टीम :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मुहम्मद सिराज, रिद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और लोकेश राहुल।

इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी ब‌र्न्स, जैक क्रॉले, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डॉम सिब्ले, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

chat bot
आपका साथी