जानिए, कब और कहां देखें भारत-बांग्लादेश के बीच 'पिंक बॉल टेस्ट' मैच

Pink Ball Test भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डन्स स्टेडियम पर खेला जाना है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 11:06 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 11:06 AM (IST)
जानिए, कब और कहां देखें भारत-बांग्लादेश के बीच 'पिंक बॉल टेस्ट' मैच
जानिए, कब और कहां देखें भारत-बांग्लादेश के बीच 'पिंक बॉल टेस्ट' मैच

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डन्स पर खेला जाना है। भारत सीरीज का पहला मैच जीत कर 1-0 से आगे है। यह मुकाबला टीम इंडिया ने पारी और 130 रन के बड़े अंतर से जीता था। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला ऐतिहासिक होने वाला है। भारत और बांग्लादेश की टीमें पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच खेलने उतरेंगी।

कहां खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुकाबला ?

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डन्स स्टेडियम पर खेला जाना है।

कितने बजे से शुरू होगा दूसरा टेस्ट मैच ?

भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले 12.30 पर किया जाएगा।

भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण कहा देखें ?

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत और बांग्लादेश के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप हॉटस्टार पर जा सकते हैं।

इसके अलावा हिंदी में लाइव अपडेट्स के लिए आप www.jagran.comपर लॉगिन कर सकते हैं। यहां पर आपको हर मैच की अपडेट्स, लाइव स्कोर और नतीजे सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे।

संभावित प्लेइंग इलेवन :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।

बांग्लादेश: इमरुल कायेस, शादमान इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबू जयाद, अल-अमीन हुसैन। 

chat bot
आपका साथी