IND vs AUS: आज के मुकाबले में जो जीता उसकी होगी सीरीज, जानिए कब और कहां देखें मुकाबला

LIVE Streaming IND vs AUS सीरीज में इस वक्त दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। आज के मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज जीतने में कामयाब होगी।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 07:30 AM (IST)
IND vs AUS: आज के मुकाबले में जो जीता उसकी होगी सीरीज, जानिए कब और कहां देखें मुकाबला
IND vs AUS: आज के मुकाबले में जो जीता उसकी होगी सीरीज, जानिए कब और कहां देखें मुकाबला

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में उतरेगी। मुंबई में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया था जबकि राजकोट में टीम इंडिया ने 36 रन से जीत दर्ज की। सीरीज में इस वक्त दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। आज के मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज जीतने में कामयाब होगी।

भारतीय टीम ने राजकोट के दूसरे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी। शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह किफायती रहे थे जबकि कुलदीप यादव, नवदीप सैनी और मोहम्मद शमी ने विकेट चटकाए थे। चलिए आपको बताते हैं आज के मुकाबले से जुड़ी तमाम बातें

कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला तीसरा मुकाबला बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे से शुरू होगा तीसरा वनडे मैच ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 1 बजे किया जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरा वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप हॉटस्टार पर जा सकते हैं।

इसके अलावा हिंदी में लाइव अपडेट्स के लिए आप www.jagran.comपर लॉगिन कर सकते हैं। यहां पर आपको हर मैच की अपडेट्स, लाइव स्कोर और नतीजे सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे।

भारत की संभावित टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, रिषभ पंत/केएस भरत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्रा सिंह चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी।

chat bot
आपका साथी