Ind vs Aus 1st t20 Live Streaming: वनडे के बाद टी20 में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से कब और कहां देखें मैच

आखिरी वनडे जीतकर लय हासिल करने वाली टीम का इरादा टी20 सीरीज में जीत हासिल कर हिसाब बराबर करने का होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 08:22 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 07:17 AM (IST)
Ind vs Aus 1st t20 Live Streaming: वनडे के बाद टी20 में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से कब और कहां देखें मैच
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (फोटो ट्विटर पेज BCCI)

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में हार झेलने के बाद अब मेजबान से इसका बदला लेने की कोशिश में है। आखिरी वनडे जीतकर लय हासिल करने वाली टीम का इरादा टी20 सीरीज में जीत हासिल कर हिसाब बराबर करने का होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है।

दोनों टीमें क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में दो दो हाथ करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम में टी20 के लिए कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। कई खिलाड़ी इसमें अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं। टी नटराजन ने वनडे डेब्यू किया अब उनकी नजर भारत की तरफ से पहले टी20 मैच को खेलने पर होगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सीरीज के इस मुकाबले से पहले जान लीजिए इससे जुड़ी हुई अहम बातें।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच कब खेला जाएगा?

दोनों टीमों के बीच यह मैच शुक्रवार (4 दिसंबर) को खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच कहां खेला जाएगा?

दोनों टीमों के बीच पहला टी20 कैनबरा के मानुका ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच किस समय शुरू होगा?

दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले 1 बजकर 10 मिनट बजे किया जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?

दोनों टीमों के बीच होने वाले पहला टी20 मैच को Sony Pictures Sports Network (Sony SIX, Sony TEN 1, Sony TEN 3) पर देखा जा सकता है। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर इस मैच का प्रसारण किया जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

दोनों टीमों के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को SonyLIV पर देखा जा सकता है। इसके अलावा https://www.jagran.com/cricket-hindi.html पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स के लिए जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी