Ind vs WI: वनडे सीरीज़ से पहले वेस्टइंडीज़ को लगा बड़ा झटका, ICC ने लॉ को किया सस्पेंड

वनडे सीरीज़ से पहले वेस्टइंडीज़ की टीम को बड़ा झटका लगा है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 03:56 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 04:47 PM (IST)
Ind vs WI: वनडे सीरीज़ से पहले वेस्टइंडीज़ को लगा बड़ा झटका, ICC ने लॉ को किया सस्पेंड
Ind vs WI: वनडे सीरीज़ से पहले वेस्टइंडीज़ को लगा बड़ा झटका, ICC ने लॉ को किया सस्पेंड

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ से पहले मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा है। वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ को आइसीसी ने  भारत के खिलाफ होने वाले शुरुआती दो वनडे मैचों के लिए निलंबित किया गया है। 

आइसीसी ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि, लॉ को थर्ड और रिजर्व अंपायर के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट्स के लिए निलंबित किया गया है। उन पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया और उनके खाते में 3 डीमैरिट अंक जोड़े गए हैं।

Windies coach Stuart Law has been suspended for two Tests after receiving three demerit points for a breach of the ICC Code of Conduct during the Hyderabad Test.

➡️ https://t.co/oCzjZt3dBS pic.twitter.com/iyjSIGQneA

— ICC (@ICC) October 16, 2018

हार से परेशान वेस्टइंडीज़ की टीम के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि कैरेबियाई टीम को इस दौरे पर टेस्ट सीरीज़ में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। टेस्ट सीरीज़ के दोनों ही मुकाबले तीन दिन में ही खत्म हो गए थे। 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुरुआती दो वनडे मैच 21 और 24 अक्टूबर को होना है। लॉ पर इसके पूर्व पाकिस्तान के खिलाफ डॉमिनिका टेस्ट के दौरान इसी प्रकार अंपायरों पर कमेंट्स करने के लिए 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया था और 1 डीमैरिट अंक भी जोड़ा गया था।

कैरेबियाई कोच लॉ हैदराबाद टेस्ट मैच में किरोन पॉवेल को आउट दिए जाने से नाराज थे क्योंकि वे सॉफ्ट सिग्नल की वजह से आउट दिए गए। उन्हें अश्विन की गेंद पर स्लिप में रहाणे के हाथों कैच दिया गया जबकि इसका कोई ठोस सबूत नहीं था कि कैच बम्प था या रहाणे का हाथ गेंद के नीचे आया था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी