अब मैदान पर फिर कभी नहीं दिखेगा इन 2 दोस्तों का याराना

कुक अब कोई टेस्ट नहीं खेलेंगे, जबकि एंडरसन का कुछ साल का क्रिकेट बाकी है।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 10:51 AM (IST)
अब मैदान पर फिर कभी नहीं दिखेगा इन 2 दोस्तों का याराना
अब मैदान पर फिर कभी नहीं दिखेगा इन 2 दोस्तों का याराना

लंदन, अभिषेक त्रिपाठी। दो दोस्त..एक 33 साल का तो दूसरा 36 साल का। एक ही टेस्ट में एक सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाला तेज गेंदबाज बना तो दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाला बायें हाथ का बल्लेबाज। जब एक दोस्त ने अपने करियर के आखिरी टेस्ट में शतक लगाया तो दूसरा ड्रेसिंग रूम में उछल रहा था और जब दूसरे ने मैच का आखिरी विकेट लेकर ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ा तो दूसरा उसे सीने से चिपकाकर खुश हो रहा था। हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के दो सबसे बड़े खिलाडि़यों एलिस्टेयर कुक और जेम्स एंडरसन की।

कुक ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं तो एंडरसन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। दोनों के लिए ही ओवल टेस्ट बेहद खास रहा। बस दुख की बात यह है कि कुक अब कोई टेस्ट नहीं खेलेंगे, जबकि एंडरसन का कुछ साल का क्रिकेट बाकी है। इस रिकॉर्ड टेस्ट के बावजूद मंगलवार की शाम को दोनों की आंखों में आंसू थे क्योंकि उन्हें पता था कि अब मैदान में वह कभी एक साथ नहीं होंगे।

कमाल के कुक

 01 मार्च 2006 को नागपुर में पहला टेस्ट खेलने वाले कुक ने 11 सितंबर 2018 को अपना आखिरी टेस्ट खेलकर विदाई ली। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में भी शतक लगाया और 12 साल बाद उसी टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट की आखिरी पारी में 147 रन बनाकर करियर का अंत किया। उन्होंने इस मैच की दो पारियों में 71 और 147 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने करियर का 33वां शतक पूरा किया।

वह 2014 में ही वनडे से संन्यास ले चुके थे। 2009 में उन्होंने अपना आखिरी टी-20 खेला था। उन्हें एक शुद्ध टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है। इस मैच में कुक और एंडरसन के लिए जमकर तालियां बजीं। पूरे मैच के दौरान कम से कम 20 बार कुक के लिए दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाई। वह क्रिकेट इतिहास के ऐसे दूसरे बल्लेबाज बने, जिन्होंने अपने पहले और आखिरी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है।

वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में पांचवें नंबर पर आ गए और अपने पहले व आखिरी टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बायें हाथ के बल्लेबाज भी इसी टेस्ट में बने।

बेमिसाल एंडरसन

 2014 में इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारतीय बल्लेबाजी और खासकर विराट कोहली की कमर तोड़कर रख दी थी। इस बार जब भारतीय टीम इंग्लैंड जा रही थी तो उसे सबसे ज्यादा खतरा इसी स्विंग गेंदबाज से था। एंडरसन ने पिछली बार की तरह इस बार भी पांच टेस्ट में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए। उन्होंने विराट की टीम को तो धूल चटाई ही साथ ही खुद नया कीर्तिमान रच दिया।

वह भले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस बार खास परेशान नहीं कर पाए और उनका एक बार भी विकेट नहीं ले पाए, लेकिन उन्होंने सीरीज के आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन आखिरी विकेट लेकर मैक्ग्रा के 563 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वह 143 टेस्ट में 564 विकेट लेकर दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज तो बने ही साथ ही वह ओवरऑल विकेट लेने की सूची में चौथे नंबर पर आ गए।

36 साल के जेम्स एंडरसन पिछले दो मैचों से यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मेहनत कर रहे थे। उन्होंने जब सोमवार को भारत की दूसरी पारी के शुरुआती दो विकेट लिए तो उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा के रिकॉर्ड की बराबरी की। मंगलवार को उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन विकेट उनको नहीं मिल पा रहा था। वह जब भी मैदान में आते तो ताली बजती, लेकिन विकेट नहीं मिलता।

सैम कुर्रन ने जब रवींद्र जडेजा और इशांत शर्मा को आउट किया तो सब एंडरसन को निहारने लगे, क्योंकि इस समय भारत का सिर्फ एक ही विकेट बचा था। अगर एंडरसन यह विकेट हासिल नहीं कर पाते तो उन्हें मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अगली सीरीज का इंतजार करना पड़ता। उन्होंने पारी के 95वें ओवर की तीसरी गेंद पर शमी को बोल्ड करके यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

अपना आखिरी मैच खेलने वाले एलिस्टेयर कुक ने उन्हें गले लगा लिया और पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा। 2007 में संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। एंडरसन का यह रिकॉर्ड काफी समय तक बरकरार रहेगा, क्योंकि इस समय जो तेज गेंदबाज क्रिकेट खेल रहे हैं, उनमें उनसे पीछे सिर्फ स्टुअर्ट ब्रॉड और डेल स्टेन हैं। ब्रॉड के नाम 433 विकेट हैं, जबकि स्टेन के नाम 421 विकेट हैं। एंडरसन की ही तरह इन दोनों का करियर भी अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में इनके एंडरसन के रिकॉर्ड तक पहुंचने की कोई संभावना नहीं है।

इसके अलावा कोई वर्तमान तेज गेंदबाज इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं फटकता है। हालांकि, अगर ओवरऑल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात की जाए तो इसमें एंडरसन फिलहाल चौथे नंबर पर हैं। वह ओवरऑल लिस्ट में चौथे नंबर से आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

ओवरऑल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाली लिस्ट में स्पिनरों का बोलबाला है और शुरुआती तीनों स्थान पर मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज हैं। तीसरे पायदान पर मौजूद कुंबले के नाम 619 विकेट हैं और एंडरसन अपने करियर में उसे पार नहीं कर पाएंगे।

'मैं खुश हूं कि कुकी (एलिस्टेयर कुक) मेरा यह विकेट देखने के लिए मैदान में था। यह कठिन सप्ताह रहा। जब पंत और राहुल साझेदारी कर रहे थे तो लग रहा था कि वह करीब तक जाएंगे। मेरा काम था कि आखिरी तक हमें जीत के लिए जाना है। हमने नई गेंद ली और मुझे विकेट लेने का मौका मिला। कुक (खुद को रोने से बचाते हुए) शानदार है। वह हमारे साथ हमेशा रहेगा- जेम्स एंडरसन

'शानदार सप्ताह रहा। ऐसा हुआ जैसे कोई स्क्रिप्ट लिखी गई हो। इंग्लैंड की जीत में योगदान देना और 4-1 से सीरीज जीतना शानदार है। आखिरी टेस्ट जीतकर विदा लेना दुख और खुशी देने वाला है। यह बताता है कि क्रिकेट कितना कठिन है। जिम्मी (एंडरसन) ने ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ा यह शानदार है। वह उसके लिए शानदार है और कड़ी मेहनत का नतीजा है। ब्रॉडी (स्टुअर्ट ब्रॉड) के साथ मैंने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। अब मैं कभी स्लिप पर नहीं खड़ा रहूंगा और कैच नहीं छोड़ूंगा। यह दुखदायक है। हमने एक साथ 12 साल जीये। किसी के लिए मेरे दिल में खराब सोच नहीं है। यह सप्ताह कभी नहीं भूल पाऊंगा। हालांकि मैं अपना सिर ऊंचा करके जाऊंगा -एलिस्टेयर कुक, मैन ऑफ द मैच

एलिस्टेयर कुक का करियर रिकॉर्ड

प्रारूप, मैच, पारी, रन, उच्चतम, औसत, शतक, अर्धशतक

टेस्ट, 161, 291, 12472, 294, 45.35, 33, 57

वनडे, 92, 92, 3204, 137, 36.40, 05, 19

टी-20, 04, 04, 61, 26, 15.25, 00, 00

तालिका:-1 

सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बायें हाथ के बल्लेबाज

खिलाड़ी, देश, रन

एलिस्टेयर कुक, इंग्लैंड, 12472

कुमार संगकारा, श्रीलंका, 12400

ब्रायन लारा, वेस्टइंडीज, 11953

शिवनारायण चंद्रपाल, वेस्टइंडीज, 11867

एलन बॉर्डर, ऑस्ट्रेलिया, 11174

तालिका:-2 

सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी, देश, मैच, पारी, औसत, रन, शतक, अर्धशतक

सचिन तेंदुलकर, भारत, 200, 329, 53.78, 15921, 51, 68

रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया, 168, 287, 51.85, 13378, 41, 62

जैक्स कैलिस, दक्षिण अफ्रीका, 166, 280, 55.37, 13289, 45, 58

राहुल द्रविड़, भारत, 164, 286, 52.31, 13288, 36, 63

एलिस्टेयर कुक, इंग्लैंड, 161, 291, 45.35, 12472, 33, 57

तालिका:-3 

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

खिलाड़ी, देश, मैच, पारी, विकेट, पारी में सर्वश्रेष्ठ, मैच में सर्वश्रेष्ठ, औसत

जेम्स एंडरसन, इंग्लैंड, 143, 267, 564, 7/42 11/71, 26.84

ग्लेन मैक्ग्रा, ऑस्ट्रेलिया, 124, 243, 563, 8/24, 10/27, 21.64

कर्टनी वॉल्श, वेस्टइंडीज, 132, 242, 519, 7/37, 13/55, 24.44

कपिल देव, भारत, 131, 227, 434, 9/83, 11/146, 29.64

रिचर्ड हेडली, न्यूजीलैंड, 86, 150, 431, 9/52, 15/123, 22.29

तालिका:-4 

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी, देश, मैच, पारी, विकेट, पारी में सर्वश्रेष्ठ, मैच में सर्वश्रेष्ठ, औसत

मुथैया मुरलीधरन, श्रीलंका, 133, 230, 800, 9/51, 16/220, 22.72

शेन वार्न, ऑस्ट्रेलिया, 145, 273, 708, 8/71, 12/128, 25.41

अनिल कुंबले, भारत, 132, 236, 619, 10/74, 14/149, 29.65

जेम्स एंडरसन, इंग्लैंड, 143, 267, 564, 7/42 11/71, 26.84

ग्लेन मैक्ग्रा, ऑस्ट्रेलिया, 124, 243, 563, 8/24, 10/27, 21.64

याराना 

आखिरी टेस्ट में 33वां टेस्ट शतक लगाकर कुक ने ली विदाई

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने एंडरसन

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी