Ind vs Ban: विराट कोहली से मिलने की चाह मैदान पर पहुंच गया फैन, पुलिस ने लिया हिरासत में

India vs Bangladesh विराट कोहली के मिलने की चाह में उनका एक फैन लाइव मैच के दौरान मैदान तक पहुंच गया पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 09:59 PM (IST)
Ind vs Ban: विराट कोहली से मिलने की चाह मैदान पर पहुंच गया फैन, पुलिस ने लिया हिरासत में
Ind vs Ban: विराट कोहली से मिलने की चाह मैदान पर पहुंच गया फैन, पुलिस ने लिया हिरासत में

इंदौर, प्रेट्र। Ind vs Ban: भारत व बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली से मिलने के लिए उनका एक क्रिकेट फैन सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए लाइव मैच के दौरान मैदान तक पहुंच गया। 22 वर्ष के इस युवक को पुलिस ने उस पर नजर पड़ते ही हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवक का नाम सूरज बिष्ट है और उसने बताया कि वो विराट कोहली का बहुत बड़ा प्रशंसक है। वो उत्तराखंड का रहने वाला है और इंदौर में खाना बनाने का काम करता है। उसने विराट कोहली से मिलने की चाहत में ऐसा काम किया। उसने कहा कि विराट से मिलने की आस में ही वो दर्शक दीर्घा की जाली फांदकर मैदान में घुसा था। ये घटना पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन घटी थी। 

वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस युवक को हिरासत में लिया गया उसने अपने शरीर पर विराट कोहली लिखा हुआ था साथ ही उसने अपने हाथ पर विराट कोहली के नाम का टैटू भी बनवा रखा है। वहीं उसने अपने चेहरे पर वीके (विराट कोहली) लिखा हुआ था। उसके पहचान की जांच-पड़ताल की जा रही है और हिरासत में लेकर उससे पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद इस मामले में उचित कदम उठाया जाएगा। 

आपको बता दें कि इंदौर टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पारी व 130 रन से बड़े अंतर से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 243 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की पहली पारी इस मैच में 150 पर सिमट गई थी जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 6 विकेट पर 493 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश दूसरी पारी में 213 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे करारी हार मिली। अब दोनों देशों के बीच अगला टेस्ट मैच कोलकाता में 22 नवंबर से खेला जाएगा जो डे-नाइट होगा। 

chat bot
आपका साथी