Ind vs Aus: पहले T-20 मैच के लिए हुआ खिलाड़ियों का एलान, इन सभी को मिली जगह

Ind vs Aus: तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ का पहला मैच 21 नवंबर यानि बुधवार को खेला जाएगा।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 12:18 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 10:57 AM (IST)
Ind vs Aus: पहले T-20 मैच के लिए हुआ खिलाड़ियों का एलान, इन सभी को मिली जगह
Ind vs Aus: पहले T-20 मैच के लिए हुआ खिलाड़ियों का एलान, इन सभी को मिली जगह

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी 12 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस दौरे पर भारतीय टीम को तीन टी-20 मैच के बाद चार टेस्ट और फिर तीन वनडे मैच की सीरीज़ खेलनी है।  

तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ का पहला मैच 21 नवंबर यानि बुधवार को खेला जाएगा और इसके लिए बीसीसीआइ ने इस मैच से एक दिन पहले ही अपनी 12 सदस्यों की टीम का एलान किया है। बीसीसीआइ ने ये एलान एक ट्वीट कर किया।

We've announced our 12 for the 1st T20I against Australia at The Gabba #TeamIndia pic.twitter.com/c6boLtieGf

— BCCI (@BCCI) 20 नवंबर 2018

इन खिलाड़ियों को मिली जगह-

विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद। 

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

पहले टी-20 मैच के 12 सदस्यीय टीम में जिन खिलाड़ियों का नाम नहीं शामिल किया गया है। वो हैं मनीष पांडे और वॉशिंगटन सुंदर।

राहुल बैठ सकते हैं बाहर

ये तो तय हो गया कि इस सभी खिलाड़ियों में से ही टीम इंडिया के अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। हो सकता है कि लोकेश राहुल को पहले टी-20 मैच के लिए बाहर बैठना पड़े।

ये रहा भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल (भारतीय समयनुसार)

टी-20 सीरीज़ का शेड्यूल

पहला टी-20, ब्रिसबेन, 21 नवंबर, 2018, दोपहर 1:20 बजे

दूसरा टी-20, मेलबर्न, 23 नवंबर, 2018 दोपहर 1:20 बजे

तीसरा टी-20, सिडनी, 25 नवंबर, 2018 दोपहर 1:20 बजे

टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल 

पहला टेस्ट मैच,  ऐडिलेड, 6-10 दिसंबर, 2018 सुबह 5:30 बजे

दूसरा टेस्ट मैच,  पर्थ, 14-18 दिसंबर, 2018 सुबह 7:50 बजे

तीसरा टेस्ट मैच,  मेलबर्न, 26-30 दिसंबर, 2018 सुबह 5:00 बजे

चौथा टेस्ट मैच, सिडनी, 3-7 जनवरी, 2019 सुबह 5:00 बजे

वनडे सीरीज़ का शेड्यूल

पहला वनडे,  सिडनी, 12 जनवरी, 2019 (डे-नाइट) सुबह 7:50 बजे

दूसरा वनडे,  ऐडिलेड, 15 जनवरी, 2019 (डे-नाइट) सुबह 8:50 बजे

तीसरा वनडे, मेलबर्न, 18 जनवरी, 2019 (डे-नाइट) सुबह 7:50 बजे

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी