IND vs AUS: पिछले दौरे पर कैसा था टीम इंडिया और खिलाड़ियों का प्रदर्शन?

इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान माइकल क्लार्क थे, जबकि भारत के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धौनी थे।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 09:25 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:40 AM (IST)
IND vs AUS: पिछले दौरे पर कैसा था टीम इंडिया और खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
IND vs AUS: पिछले दौरे पर कैसा था टीम इंडिया और खिलाड़ियों का प्रदर्शन?

नई दिल्ली, अभिषेक त्रिपाठी। भारतीय टीम का 2014-15 का ऑस्ट्रेलिया दौरा कई मायनों में अहम था। इस दौरे पर पहला टेस्ट चार नवंबर 2014 को ब्रिस्बेन में खेला जाना था, लेकिन सिर पर गेंद लगने के कारण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल हृयूज के निधन की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया। इसके बाद कार्यक्रम में बदलाव कर पहला टेस्ट नौ दिसंबर से एडिलेड में खेला गया। चार मैचों की इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीता।

इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान माइकल क्लार्क थे, जबकि भारत के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धौनी थे। पहले टेस्ट में धौनी चोटिल होने की वजह से नहीं खेले। उनकी जगह भारतीय टीम की कमान विराट ने संभाली। इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने और भारत की ओर से कोहली ने दोनों पारियों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, भारतीय टीम को इस मैच में 48 रन से शिकस्त मिली।

दूसरे टेस्ट से पहले क्लार्क चोटिल हो गए और अंतिम तीनों टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ ने संभाली, जबकि भारतीय टीम में धौनी की वापसी हुई। इस मैच को भी भारतीय टीम चार विकेट से हारकर 0-2 से पीछे हो गई। तीसरा टेस्ट और चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। तीसरा टेस्ट धौनी के करियर का आखिरी टेस्ट साबित हुआ क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। इस तरह चौथे टेस्ट से कोहली भारत के नियमित कप्तान बने।

इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ और भारत की ओर से कोहली ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। स्मिथ ने चार शतक की मदद से सीरीज में 769 रन बनाए तो कोहली ने भी चार शतक की मदद से 692 रन जड़ डाले। टेस्ट सीरीज के बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे त्रिकोणीय सीरीज खेली गई, जिसे इंग्लैंड ने जीता। 

2014-15 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

2014-15 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर त्रिकोणीय वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन

बल्लेबाज, मैच, रन, सर्वाधिक, औसत, शतक, अर्धशतक

अजिंक्य रहाणे, 4, 146, 73, 48.66, 0, 1

रोहित शर्मा, 1, 138, 138, 138, 1, 0

महेंद्र सिंह धौनी, 4, 70, 34, 23.33, 0, 0

अंबाति रायुडू, 3, 58, 23, 19.33, 0, 0

सुरेश रैना 4, 53, 51, 17.66, 0, 1

स्टुअर्ट बिन्नी, 3, 51, 44, 25.50, 0, 0

शिखर धवन, 4, 49, 38, 12.25, 0, 0

मोहम्मद शमी, 4, 28, 25, 14.00, 0, 0

विराट कोहली, 4, 24, 9, 8.00, 0, 0

रविचंद्रन अश्विन, 1, 14, 14*, -, 0, 0

मोहित शर्मा, 1, 7, 7*, -, 0, 0

रवींद्र जडेजा, 2, 5, 5*, 5.00, 0, 0

भुवनेश्वर कुमार, 2, 5, 5, 2.50, 0, 0

अक्षर पटेल, 4, 1, 1, 0.33, 0, 0

उमेश यादव, 2, 0, 0*, 0, 0

2014-15 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर त्रिकोणीय वनडे सीरीज में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

गेंदबाज, मैच, विकेट, सर्वश्रेष्ठ, औसत, पांच विकेट

स्टुअर्ट बिन्नी, 3, 4, 3/33, 16.75, 0

मोहित शर्मा, 1, 2, 2/36, 18.00, 0

उमेश यादव, 2, 2, 2/55, 48.50, 0

मोहम्मद शमी, 4, 2, 1/31, 49.00, 0

अक्षर पटेल, 4, 2, 1/39, 58.00, 0

रविचंद्रन अश्विन, 1, 1, 1/54, 54.00, 0

भुवनेश्वर कुमार, 2, 1, 1/44, 62.00, 0

सुरेश रैना, 4, 0, -, -, 0

रवींद्र जडेजा, 2, 0, -, -, 0

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी