IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले क्यों बोले इशांत, 'अभी नहीं तो कभी नहीं'

India vs Australia Tour: भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इससे पहले तीन बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैं और शायद ये उनका आखिरी दौरा साबित हो सकता है

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:01 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:01 PM (IST)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले क्यों बोले इशांत, 'अभी नहीं तो कभी नहीं'
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले क्यों बोले इशांत, 'अभी नहीं तो कभी नहीं'

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के लिए यह 'अभी नहीं तो कभी नहीं' का मामला है और उन्होंने कहा कि वह अपने चौथे और संभवत: आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सब कुछ झोंक देना चाहते हैं। मौजूदा टेस्ट टीम में इशांत 87 मैचों के साथ सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और वह इससे पहले 2007-08, 2011-12 और 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

इशांत ने कहा, 'मैं हमेशा अपना सब कुछ झोंक देता हूं क्योंकि जब आप देश के लिए खेल रहे होते हो तो आप दूसरे मौके के बारे में नहीं सोच सकते। मैं अभी 30 साल का हूं। मुझे नहीं पता कि मैं अगले दौरे (ऑस्ट्रेलिया का 2022-23 में) के लिए टीम में रहूंगा कि नहीं, क्योंकि तब मैं 34 साल का हो जाऊंगा। 

इशांत ने कहा कि इस दौरे पर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा। मैं अब परिपक्व हूं और मुझे पता है कि क्षेत्ररक्षकों को कहां लगाना है और कैसे परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करनी है। जब आपकी उम्र बढ़ने लगती है तो शरीर को भी नुकसान पहुंचने लगता है। यह सब मानसिक स्थिति से जुड़ा है। अगर आप फिट हैं और आपकी मानसिक स्थिति अच्छी है तो आप कह सकते हैं कि आप अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।'

अगर इशांत के टेस्ट करियर की बात करें तो इस तेज गेंदबाज ने अब तक 87 टेस्ट में 265 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका औसतक 35 के करीब का रहा। इशांत ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 8 बार पारी में 5 विकेट और 1 बार मैच में दस विकेट हासिल किए हैं। 

हाल ही में इशांत ने इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था। इशांत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट में 25 से भी कम की औसत से 18 विकेट लिए थे। वहीं अगर इशांत के आंकड़ें ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर देखें तो उन्होंने अब तक कंगारूओं की धरती पर 10 टेस्ट में 62 से ज्यादा की औसत से 20 ही विकेट लिए हैं लेकिन इशांत और उनके फैंस दोनों को उम्मीद है कि इस बार वह बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल (भारतीय समयनुसार)

टी-20 सीरीज़ का शेड्यूल

पहला टी-20, ब्रिसबेन, 21 नवंबर, 2018, दोपहर 1:20 बजे

दूसरा टी-20,  मेलबर्न, 23 नवंबर, 2018 दोपहर 1:20 बजे

तीसरा टी-20,  सिडनी, 25 नवंबर, 2018 दोपहर 1:20 बजे

टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल 

पहला टेस्ट मैच,  ऐडिलेड, 6-10 दिसंबर, 2018 सुबह 5:30 बजे

दूसरा टेस्ट मैच,  पर्थ, 14-18 दिसंबर, 2018 सुबह 7:50 बजे

तीसरा टेस्ट मैच,  मेलबर्न, 26-30 दिसंबर, 2018 सुबह 5:00 बजे

चौथा टेस्ट मैच,  सिडनी, 3-7 जनवरी, 2019 सुबह 5:00 बजे

वनडे सीरीज़ का शेड्यूल

पहला वनडे,  सिडनी, 12 जनवरी, 2019 (डे-नाइट) सुबह 7:50 बजे

दूसरा वनडे,  ऐडिलेड, 15 जनवरी, 2019 (डे-नाइट) सुबह 8:50 बजे

तीसरा वनडे, मेलबर्न, 18 जनवरी, 2019 (डे-नाइट) सुबह 7:50 बजे

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी