ICC ने जारी की 2018 की Test टीम, तीन-तीन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

ICC ने साल 2018 की टेस्ट टीम का एलान किया है। इस टीम में जिन 11 खिलाड़ियों को जगह मिली है उनमें तीन खिलाड़ी भारत के हैं तो तीन ही खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड के भी हैं।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 11:02 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 03:42 PM (IST)
ICC ने जारी की 2018 की Test टीम, तीन-तीन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
ICC ने जारी की 2018 की Test टीम, तीन-तीन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

नई दिल्ली, जेएनएन। आइसीसी (ICC) ने साल 2018 की टेस्ट टीम का एलान किया है। इस टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिन्होंने वर्ष 2018 में टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। खास बात ये है कि आइसीसी ने जो 2018 की टेस्ट टीम चुनी है उनमें तीन-तीन भारतीय खिलाड़ी हैं। इस टीम में भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है। 

कोहली को ICC 2018 की टेस्ट टीम की भी मिली कप्तानी

भारतीय कप्तान विराट कोहली को आइसीसी की 2018 की टेस्ट टीम का भी कप्तान बनाया गया है। इससे पहले उन्हें आइसीसी की 2018 की वनडे टीम का भी कप्तान चुना गया। 11 खिलाड़ियों की इस टीम में तीन खिलाड़ी भारत के हैं तो तीन ही न्यूज़लैंड के भी खिलाड़ी हैं। न्यूज़ीलैंड की तरफ से टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स और कप्तान केन विलियमसन को चुना गया है।

Congratulations to the ICC Test Team of the Year 2018!

🇳🇿 @Tomlatham2

🇱🇰 @IamDimuth

🇳🇿 Kane Williamson

🇮🇳 @imVkohli (c)

🇳🇿 @HenryNicholls27

🇮🇳 @RishabPant777

🏝 @Jaseholder98

🇿🇦 @KagisoRabada25

🇦🇺 @NathLyon421

🇮🇳 @Jaspritbumrah93

🇵🇰 @Mohmmadabbas111

➡️ https://t.co/ju3tzAxwc8 pic.twitter.com/0H28spZUmm — ICC (@ICC) January 22, 2019

इसके अलावा इस टीम में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, द.अफ्रीका, वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

ऐसा रहा 2018 में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन

It's time to reveal the ICC Test Team of the Year 2018!

Press START to play! 🏏🎮

➡️ https://t.co/ju3tzAxwc8#ICCAwards 🏆 pic.twitter.com/EowPQ14t2a— ICC (@ICC) January 22, 2019

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर नाथन लियोन, वेस्टइंडीज़ की तरफ से कप्तान जेसन होल्डर, द. अफ्रीका के कागिसो रबादा, पाकिस्तान से तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद अब्बास और श्रीलंकाई टीम से दिमुथ करुणारत्ने को इस टीम में चुना गया है। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी