T20 world cup 2021 में टीम इंडिया के लिए मेंटर की भूमिका निभाने वाले Dhoni कितनी फीस लेंगे, हो गया खुलासा

T20 world cup 2021 में धौनी भारत के लिए मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे। अब इस रोल के लिए धौनी ने बीसीसीआइ के कितने पैसे की डिमांड की है इसका खुलासा बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने किया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 09:38 PM (IST)
T20 world cup 2021 में टीम इंडिया के लिए मेंटर की भूमिका निभाने वाले Dhoni कितनी फीस लेंगे, हो गया खुलासा
T20 world cup 2021 में भारत के लिए मेंटर की भूमिका निभाएंगे धौनी (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के लिए महेंद्र सिंह धौनी मेंटर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसके लिए धौनी से बीसीसीआइ ने आग्रह किया था और उन्होंने इस बात को मान लिया। माना जा रहा है कि धौनी का क्रिकेटिंग ब्रेन टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप अभियान में काफी सहयोग कर सकता है। अब धौनी ने इसके लिए बीसीसीआइ से कितना चार्ज किया है इसका भी खुलासा हो गया है। बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने बताया कि धौनी मेंटर के तौर पर भारतीय टीम की सेवा करने के लिए एक भी पैसा नहीं लेंगे। बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इस बात का एलान किया कि धौनी मेंटर बनने के बदले एक भी रुपया नहीं लेंगे। 

टीम इंडिया ने धौनी की कप्तानी में ही अब तक एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप खिताब साल 2007 में जीता था और इसके बाद भारत ये खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाया है। कहा जा रहा है कि धौनी का अनुभव कप्तान विराट कोहली के लिए बहुत काम आएगा और वो पर्दे के पीछे से टीम इंडिया के लिए रणनीति तैयार करेंगे। कठिन पल से टीम इंडिया को किस तरह से निकालना ये धौनी को अच्छे से पता है और इससे टीम को काफी लाभ मिलेगा। वहीं ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी से खिलाड़ियों को काफी सहयोग मिलेगा और उन्हें मनोवैज्ञानिक लाभ प्राप्त होगा। 

धौनी के बारे में बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मेंटर की भूमिका निभाने के लिए धौनी ने एक भी पैसे की डिमांड नहीं की है। जय शाह ने ये एक टीवी न्यूज चैनल से कही और जैसे ही ये खबर क्रिकेट प्रेमियों को मिली सबने धौनी की जमकर सराहना की। आपको बता दें कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने अभियान का आगाज 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इस बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब के लिए विराट कोहली की कप्तानी वाली भारत को फेवरेट माना जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी