IND vs AUS: पीठ दर्द के कारण वनडे सीरीज से हार्दिक पांड्या बाहर, जडेजा को मिला मौका

चोट के कारण वनडे सीरीज से हार्दिक पांड्या टीम से बाहर हो गए हैं। पांड्या की जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 03:56 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 05:04 PM (IST)
IND vs AUS: पीठ दर्द के कारण वनडे सीरीज से हार्दिक पांड्या बाहर, जडेजा को मिला मौका
IND vs AUS: पीठ दर्द के कारण वनडे सीरीज से हार्दिक पांड्या बाहर, जडेजा को मिला मौका

नई दिल्ली, जेएनएन। 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही वनडे और टी-20 सीरीज से पहले गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। चोट के कारण वनडे सीरीज से हार्दिक पांड्या टीम से बाहर हो गए हैं। पांड्या की जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआइ ने गुरुवार को कहा कि बोर्ड की मेडिकल टीम की सलाह पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम देने का फैसला किया है। पांड्या को इलाज के लिए बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट अकादमी में जाने को कहा गया है। वह अगले सप्ताह अकादमी में पहुंचेंगे।

 


बीसीसीआइ ने टी20 की दो मैचों की सीरीज में अब 15 की जगह 14 खिलाड़ियों को रखने का फैसला किया है। वनडे सीरीज में अब हार्दिक की जगह रवींद्र जडेजा लेंगे। पहला टी-20 विशाखापट्नम में 24 फरवरी को खेला जाएगा जबकि दूसरा और अंतिम टी20 मैच 27 फरवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा। वनडे सीरीज दो मार्च से शुरू हो रही है, पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। दूसरा वनडे नागपुर में 5 मार्च, तीसरा वनडे 8 मार्च को रांची और चौथा वनडे मोहाली में 10 मार्च को खेला जाएगा। 13 मार्च को दिल्ली में वनडे सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच खेला जाएगा।

दो टी 20 मैचों के लिए भारतीय टीम-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), कृणाल पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मार्कडेंय।

पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, रिषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, लोकेश राहुल।

तीसरे, चौथे व पांचवें वनडे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा ( उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, विजय शंकर, लोकेश राहुल, रिषभ पंत।

chat bot
आपका साथी