ग्लेन मैक्सवेल ने चुनी बेस्ट IPL इलेवन, रोहित को किया बाहर विराट को बतौर ओपनर किया शामिल

ग्लेन मैक्सवेल ने आइपीएल की बेस्ट इलेवन का चयन किया जिसमें उन्होंने विराट कोहली को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:42 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 10:42 PM (IST)
ग्लेन मैक्सवेल ने चुनी बेस्ट IPL इलेवन, रोहित को किया बाहर विराट को बतौर ओपनर किया शामिल
ग्लेन मैक्सवेल ने चुनी बेस्ट IPL इलेवन, रोहित को किया बाहर विराट को बतौर ओपनर किया शामिल

नई दिल्ली, जेएनएन। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक ऑलराउंडडर ग्लेन मैक्सवेल ने IPL 2020 से पहले बेस्ट आइपीएल इलेवन का चयन किया। मैक्सवेल इस लीग के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते नजर आएंगे। इस साल यूएई में आइपीएल खेला जाएगा और इसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी। मैक्सवेल साल 2014 में यूएई में आइपीएल खेल चुके हैं जब पहली बार इस लीग को वहां आयोजित किया गया था। 

मैक्सवेल ने अपनी बेस्ट आइपीएल इलेवन में ओपनर के तौर पर अपने साथी ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी डेविड वार्नर को चुना जबकि दूसरे ओपनर के तौर पर उन्होंने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का चयन किया। मैक्सवेल ने तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा को ओपनर के तौर पर नहीं चुना जो हैरान करने वाली बात है। वहीं विराट ने आइपीएल में ओपनिंग की है, लेकिन वो सामान्य तौर पर तीसरे नंबर पर खेलते हैं। ऐसे में उन्होंने ओपनिंग के लिए वार्नर के साथ चुना जाना थोड़ा हैरान करता है। 

मैक्सवेल ने अपनी टीम में तीसरे नंबर के लिए एबी डिविलियर्स को चुना जबकि चौथे नंबर के लिए उन्होंने सुरेश रैना का चयन किया। अपनी टीम में उन्होंने खुद को भी शामिल किया है और पांचवें नंबर पर रखा है। यानी उनकी टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर एबी, रैना व मैक्सवेल खुद हैं। वहीं उन्होंने छठे नंबर पर विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को रखा है। उन्होंने अपनी टीम में एम एम धौनी को सातवें क्रम पर रखा है और वो टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। 

ग्लेन मैक्सवेल ने टीम में स्पिनर के तौर पर हरभजन सिंह का चयन किया है। तो वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने मोहित शर्मा को अपनी टीम में मौका दिया है। मोहित के अलावा उनकी टीम के अन्य दो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार व जसप्रीत बुमराह है। उन्होंने टीम का कप्तान किसी को भी नहीं बनाया है। 

 ग्लेन मैक्सवेल की बेस्ट आइपीएल इलेवन

डेविड वार्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, ग्लेन मैक्सवेल, आंद्रे रसेल, MS Dhoni, हरभजन सिंह, मोहित शर्मा, भुनवेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह। 

chat bot
आपका साथी