एलिस्टर कुक ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने भी क्रिकेट को कहा अलविदा

अपने संन्यास पर कोलिंगवुड ने कहा कि मैंने ये फैसला काफी सोच समझ कर किया है।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 03:17 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 03:17 PM (IST)
एलिस्टर कुक ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने भी क्रिकेट को कहा अलविदा
एलिस्टर कुक ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने भी क्रिकेट को कहा अलविदा

नई दिल्ली, जेएनएन। हाल ही में भारत के खिलाफ इंग्लैंड के एलिस्टर कुक ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा तो उसके कुछ दिन बाद ही एक और पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड ने भी सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। डरहम की तरफ से खेलने वाले कोलिंगवुड साल 2018 के काउंटी सीजन के बाद फिरे से मैदान पर कभी नहीं दिखेंगे।

इंग्लैंड की कई यादगार जीत का गवाह बना ये खिलाड़ी 24 सितंबर को मिडिलसेक्स के खिलाफ आखिरी बार मैदान में उतरेगा। इसी के साथ कोलिंगवुड का क्रिकेट में 26 साल का सफर थम जाएगा।

डरहम की तरफ से 23 साल तक खेलने वाले कोलिंगवुड ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 304 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 16891 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 164 बल्लेबाजों का शिकार भी किया है। आपको बता दें कि इंग्लैंड ने अब तक केवल एक आइसीसी खिताब जीता है, साल 2010 में इंग्लैंड ने इंग्लैंड को आइसीसी टी20 वर्ल्डकप जिताया था। वो कोलिंगवुड ही थे जिन्होंने उस टीम की कप्तानी की थी। 

Just a lad from the North East

Dreams came true, @Colly622 #ThankYouColly #ForTheNorth pic.twitter.com/f7TWA1Ujai— Durham CCC 🏏 (@DurhamCricket) September 13, 2018

कोलिंगवुड ने इंग्लैंड की तरफ से 68 टेस्ट और 197 वनडे खेले हैं। इसके साथ ही उन्होंने 36 टी20 मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। कोलिंगवुड ने 68 टेस्ट में 40 से ज्यादा की औसत से 4259 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं।

इसके अलावा 197 वनडे मैचों में उन्होंने 5092 रन बनाए हैं। वनडे में भी उनके नाम 5 शतक और 26 अर्धशतक लगाए। वहीं लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने 428 मैचों में 11,240 रन के साथ 273 विकेट भी उनके नाम दर्ज है।

अपने संन्यास पर कोलिंगवुड ने कहा कि मैंने ये फैसला काफी सोच समझ कर किया है। यह एक मुश्किल और भावनात्मक फैसला है। मुझे पहले ही पता था कि एक ना एक दिन यह जरूर आएगा। मैंने अपने क्लब और देश की तरफ से खेलते हुए काफी कुछ हासिल किया है। इंग्लैंड और डरहम का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी