इंग्लैंड क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव, नेशनल सलेक्टर को पद से हटाया गया

England and Wales Cricket Board भविष्य में टीम के चयन की जिम्मेदारी टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड की होगी। सिल्वरवुड टीम के संबंधित कप्तानों जो रूट (टेस्ट) और इयोन मोर्गन (वनडे और टी-20) के साथ मिलकर काम करेंगे।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:23 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:23 PM (IST)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव, नेशनल सलेक्टर को पद से हटाया गया
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी- फाइल फोटो

लंदन, एपी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी खबर आई है। टीम के मुख्य चयनकर्ता को उन पद से हटा दिया गया है। अब यह जिम्मेदारी टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे क्रिस सिल्वरवुड के हाथों में दी गई है। टीम के चयन से लेकर टीम को ट्रेनिंग देने और मैच के लिए रणनीति बनाने का काम अब सिल्वर वुड ही संभालेंगे।

इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता को हटा दिया गया है। पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत यह कदम उठाया गया, जिसके कारण एक सदी से अधिक समय के बाद इस पद की कोई जरूरत नहीं रह गई थी। एड स्मिथ तीन साल तक राष्ट्रीय चयनकर्ता की भूमिका निभाने के बाद अप्रैल के अंत में पद छोड़ेंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह जानकारी दी।

भविष्य में टीम के चयन की जिम्मेदारी टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड की होगी। सिल्वरवुड टीम के संबंधित कप्तानों जो रूट (टेस्ट) और इयोन मोर्गन (वनडे और टी-20) के साथ मिलकर काम करेंगे। टीम को भारत के दौरे पर खेली गई तीनों ही सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। टेस्ट सीरीज में खेलने उतरी टीम की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर थी लेकिन भारत ने 3-1 से जीत हासिल कर टिकट पक्का किया। वनडे में 2-1 से नतीजा भारत के हक में रहा था तो वहीं टी20 में 3-2 से जीत दर्ज की थी।

इंग्लैंड टीम के प्रबंध निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा, 'इंग्लैंड की टीमों के चयन की मौजूदा प्रक्रिया 120 साल से भी अधिक समय से थी। इस प्रणाली के अपने फायदे हैं, लेकिन आधुनिक तकनीक और हमारे पास सूचना जुटाने के पहले से अधिक संसाधन होने के कारण इंग्लैंड की पुरुष टीमों की सफलता के लिए पुनर्गठन सर्वश्रेष्ठ हित में था। नए ढांचे में जवाबदेही और स्पष्ट होगी, जिसमें मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड इंग्लैंड की सीनियर पुरुष टीमों के चयन की जिम्मेदारी उठाएंगे।'

chat bot
आपका साथी