मेलबर्न में माही का धमाका, ट्विटर पर धौनी को लेकर आई ऐसी प्रतिक्रिया

धौनी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया के कई पूर्व धुरंधरों ने उन्हें बधाई दी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 05:58 PM (IST)
मेलबर्न में माही का धमाका, ट्विटर पर धौनी को लेकर आई ऐसी प्रतिक्रिया
मेलबर्न में माही का धमाका, ट्विटर पर धौनी को लेकर आई ऐसी प्रतिक्रिया

 नई दिल्ली, जेएनएन। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर माही का ऐसा मैजिक चला की मेजबान टीम को ना सिर्फ मैच में हार मिली बल्कि उसे वनडे सीरीज भी गंवानी पड़ी। इस मैच में धौनी नाबाद 87 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत के नायक रहे। हालांकि केदार जाधव ने उनका भरपूर साथ निभाया। धौनी ने इस वनडे सीरीज की लगातार तीन मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली और मैन ऑफ द सीरीज बने। उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक बार फिर से फिनिशर की भूमिका निभाई और दिखा दिया की इस उम्र में भी उनकी बल्लेबाजी में दमखम बाकी है। धौनी ने इस पूरे वनडे सीरीज के दौरान अपनी परिपक्व बल्लेबाजी का परिचय दिया और भारतीय टीम को वनडे सीरीज में जीत दिलाने में काफी बड़ी भूमिका निभाई। धौनी की इस सफलता पर उन्हें ट्विटर पर जमकर बधाईंया मिल रही है। सचिन से लेकर सहवाग तक ने उन्हें बधाई दी है और उनकी तारीफ की है। 

सचिन ने जीत पर पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने जाधव की तारीफ की और धौनी की बल्लेबाजी को बेजोड़ बताया।

Solid team effort to win the ODI series as well and finish a tour filled with excellent cricket.

Happy to see @JadhavKedar stand up and deliver when given the opportunity and support @msdhoni, who once again played the role of the anchor beautifully! #INDvAUS pic.twitter.com/okwQPXFwsr

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 18, 2019
सहवाग ने अपने अंदाज में ट्वीट किया। ऊं फिनिशाए नम:। 

Om Finishaya Namah !

Test Series ✔️

ODI Series ✔️

— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 18, 2019
आइपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी ने टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी। 

.@yuzi_chahal is the Man of the Match for his 6 wicket haul and @msdhoni bags the Man of the Series for his 3 consecutive 50s.

I guess we know who is going to be featuring in Chahal TV next. 😉#AUSvIND #PlayBold — Royal Challengers (@RCBTweets) January 18, 2019

क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने धौनी को बधाई दी। 

Now that is the performance of a champion. MS Dhoni is man of the series. Brilliant. — Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 18, 2019

जडेजा ने ट्वीट किया कि कुछ लोग टीम में उनकी मौजूदगी पर सवाल उठाते हैं। धौनी लीजेंड हैं। 

Some idiots questioned his presence in the team, he replied by Winning Man Of The Series. Burnol moment for haters. MS Dhoni, the Legend. 🙌👏🇮🇳 #INDvAUS #AUSvIND #Dhoni pic.twitter.com/d7VbF2Dnxj — Sir Jadeja (@SirJadeja) January 18, 2019

हरभजन सिंह ने भी टीम इंडिया और धौनी को बधाई दी। 
Super Game of 🏏 well done boys @BCCI more than the series result I think big big plus for India it’s good to see @msdhoni s form going forward which is going to be very crucial.. sabash @JadhavKedar mza aa gya 🔥 2-1 💪 great way to finish the tour
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 18, 2019
क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
chat bot
आपका साथी