डिकॉक को साउथ अफ्रीकाई क्रिकेट बोर्ड से मिलेगा बड़ा सम्मान, अवॉर्ड के लिए हुए नॉमिनेट

क्विंटन डिकॉक और लुंगी नगिदी को साउथ अफ्रीकाई क्रिकेट बोर्ड की तरफ से क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिल सकता है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 08:15 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 08:15 AM (IST)
डिकॉक को साउथ अफ्रीकाई क्रिकेट बोर्ड से मिलेगा बड़ा सम्मान, अवॉर्ड के लिए हुए नॉमिनेट
डिकॉक को साउथ अफ्रीकाई क्रिकेट बोर्ड से मिलेगा बड़ा सम्मान, अवॉर्ड के लिए हुए नॉमिनेट

जोहानिसबर्ग, पीटीआइ। सीमित ओवरों के कप्तान क्विंटन डिकॉक और तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका 2019/20 पुरुष अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है। ऑलराउंडर मरिजाने कॉप और लौरा वोल्वार्ट को महिला वर्ग में चार नामांकन मिले हैं। इस तरह लगभग साफ हो गया है कि जुलाई के पहले सप्ताह में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और लुंगी नगिडी को बड़ा अवॉर्ड मिलने जा रहा है।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा कि पुरस्कार समारोह चार जुलाई 2020 को ऑनलाइन आयोजित होंगे। इसी दिन तमाम खिलाड़ियों को इन पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। डिकॉक और लुंगी को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के अलावा वर्ष 2019-20 के सर्वश्रेष्ठ वनडे और टी20 क्रिकेटर के पुरस्कार के लिए नामांकन मिले हैं। सीमित ओवरों के कप्तान क्विंटन डिकॉक को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का भी नामांकन मिला है। इस तरह डिकॉक ज्यादा पुरस्कार हासिल कर पाएंगे।

साउथ अफ्रीकाई क्रिकेट बोर्ड यानी सीएसए की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "पिछले साल की तुलना में दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए शीर्ष प्रदर्शन करने वाले पेशेवर क्रिकेटरों को सम्मानित करने का पर्व कार्यक्रम शनिवार 4 जुलाई 2020 को कोरोना वायरस के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के कारण एक आभासी समारोह में होगा। इसमें क्विंटन डिकॉक और लुंगी नगिदी को क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।"

इनके अलावा कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया को भी साउथ अफ्रीका के पुरुष खिलाड़ियों को मिलने वाले अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं, तेंबा बवूमा को टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर, हेनरिक क्लासेन को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, डेविड मिलकर को साउथ अफ्रीका मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर और वर्नोन फिलेंडर को रैम डिलिवरी ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों को ये सम्मान 4 जुलाई को एक वर्चुअल सेरेमनी में मिलेगा। 

chat bot
आपका साथी