अफवाह निकली विराट को गुस्से पर काबू रखने वाली नसीहत की खबर, BCCI ने कहा ये...

पहले ये खबर आई थी कि हाल ही में एक फैन को देश छोड़ने की सलाह देने वाले विराट को विनोद राय ने अपने व्यवहार पर काबू रखने की सलाह दी थी।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 10:42 AM (IST)
अफवाह निकली विराट को गुस्से पर काबू रखने वाली नसीहत की खबर, BCCI ने कहा ये...
अफवाह निकली विराट को गुस्से पर काबू रखने वाली नसीहत की खबर, BCCI ने कहा ये...

नई दिल्ली, जेएनएन। हाल ही में जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई तो खबर आ रही थी कि विनोद राय की अध्यक्षता वाली सीओए ने विराट कोहली का नसीहत दी थी कि वह अपने व्यवहार पर काबू रखे। खबर में कहा गया था कि विनोद राय ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को मैसेज करते हुए कहा कि वह इस दौरे पर ना सिर्फ फैंस के साथ बल्कि मीडिया के साथ भी बात करते वक्त भी शालीनता का परिचय दें। लेकिन अब ये खबर सिर्फ एक अफवाह निकली

बीसीसीआइ ने खुद इस खबर को अफवाह बताते हुए कहा कि विराट कोहली को इस तरह का कोई संदेश नहीं दिया गया है। इस तरह की खबरें केवल अफवाह है। 

UPDATE: BCCI statement on the false media report.

Details - https://t.co/RrgPEfpGmF

— BCCI (@BCCI) November 18, 2018

क्या थी खबर

इससे पहले ये खबर आई थी कि हाल ही में एक फैन को देश छोड़ने की सलाह देने वाले विराट को विनोद राय ने अपने व्यवहार पर काबू रखने की सलाह दी थी। रिपोर्ट्स में कहा गया कि राय ने विराट को ना केवल फैंस से बल्कि मीडिया के साथ बात करते हुए शालीनता से बात करनी है। यहां तक की विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले जिस तरह व्यवहार किया वह भी इसी मैसेज की वजह से था। 

वैसे विराट कोहली का गुस्सा किसी से छुपा हुआ नहीं है। इंग्लैंड दौरे पर वह पत्रकारों से भिड़ गए थे, वहीं पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो उन्होंने खुलेआम एक पत्रकार को गालियां दी थी। लेकिन अब ये बात तो साफ हो गई है कि विनोद रॉय ने विराट को फिलहाल कुछ नहीं कहा है। अब देखना दिलचस्प होगा इस दौरे पर विराट किस तरह बर्ताव करते हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी