अश्विन व इशांत को इस वजह से रणजी मैच में खेलने से बीसीसीआइ ने किया मना

बीसीसीआइ ने इशांत व अश्विन को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 08:52 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 08:52 PM (IST)
अश्विन व इशांत को इस वजह से रणजी मैच में खेलने से बीसीसीआइ ने किया मना
अश्विन व इशांत को इस वजह से रणजी मैच में खेलने से बीसीसीआइ ने किया मना

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा व स्पिनर आर अश्विन को बीसीसीआइ ने रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड में खेलने से मना कर दिया है। बीसीसीआइ ने ये फैसला दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए किया है जिससे कि ये तरोताजा रह सकें। ये दोनों गेंदबाज भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। टी20 सीरीज के बाद भारत छह दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है ऐसे में बीसीसीआइ खिलाड़ियों को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। बोर्ड का ये सोचना है कि इस बेहद अहम टेस्ट सीरीज के लिए खिलाड़ी पूरी तरह से फिट और तरोताजा रहें। इससे पहले इस वर्ष भारत को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी। ऐसे में टीम इंडिया पर इस टेस्ट सीरीज को जीतने का भारी दबाव है। भारत को ऑस्ट्रेलिया में अगर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करनी है तो इन दोनों अनुभवी गेंदबाजों का पूरी तरह से फिट रहना साथ ही तरोताजा रहना काफी अहम है। 

टीम के तेज गेंदबाज मो. शमी को अपनी राज्य की टीम की तरफ से रणजी में खेलने की अनुमति दे दी गई है लेकिन उनके लिए बीसीसीआइ की तरफ से ये फरमान है कि वो एक दिन में 15 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी नहीं करेंगे। ज्यादा जरूरत पड़ने पर वो कुछ और ओवर फेंक सकते हैं। वहीं इशांत शर्मा ने दूसरे राउंड में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए कुल चार विकेट लिए थे। हालांकि बीसीसीआइ की तरफ से लिए गए इस फैसले के बाद दोनों खिलाड़ियों की टीमों को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। उससे पहले दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज होगी, जिसका पहला मुकाबला 21 नवंबर को होगा। हालांकि अश्विन और इशांत टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी