BCCI ने भारत के घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस बढाई, अब एक दिन के लिए मिलेंगे इतने रुपये

Indian Domestic Cricketers Match Fee भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में इजाफा किया है। बीसीसीआइ ने महिला क्रिकेटरों समेत घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में करीब 15 फीसदी का इजाफा किया है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 04:47 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 04:47 PM (IST)
BCCI ने भारत के घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस बढाई, अब एक दिन के लिए मिलेंगे इतने रुपये
BCCI ने घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस को बढ़ाया है

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। सोमवार 20 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की 9वीं एपेक्स काउंसिल में घरेलू क्रिकेटरों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया। बीसीसीआइ ने भारत के घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस बढ़ाने का एलान किया है। इनमें महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, 2020-21 के रद हुई रणजी ट्राफी और सीनियर वुमेन टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के खिलाड़ियों के मुआवजे का एलान किया गया।

बीसीसीआइ ने जानकारी दी है कि जो खिलाड़ी 2019-20 के बीसीसीआइ डोमेस्टिक क्रिकेट सीजन का हिस्सा थे, उनको रणजी ट्राफी 2020-21 और सीनियर वुमेन टी20 टूर्नामेंट रद होने के लिए 50 फीसदी मैच फीस का मुआवजा दिया जाएगा, क्योंकि ये टूर्नामेंट कोरोना के कारण आयोजित नहीं हो सके। इसके अलावा अंडर 19 टूर्नामेंट के बाद अब अंडर 16 टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा, क्योंकि कोरोना के कारण पिछले साल इसका आयोजन नहीं हुआ था।

वहीं, बीसीसीआइ ने सबसे बड़ा फैसला घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस को बढ़ाकर लिया है। बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने बताया है कि पहले सीनियर खिलाड़ी को 35,000 रुपये प्रति दिन मिलते थे, लेकिन अब 40,000 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। वहीं, रिजर्व में शामिल सीनियर क्रिकेट के खिलाड़ियों 17,500 रुपये मिलते थे, जिसे बढ़ाकर अब 20,000 कर दिया गया है। हालांकि, सीनियर खिलाड़ियों के लिए अब अलग-अलग वर्ग भी बनाए हैं।

सीनियर क्रिकेट के टूर्नामेंट में 20 मैच तक खेलने वाले प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ी को 40,000 प्रतिदिन, 21 से 40 मैच तक खेलने वाले खिलाड़ी को 50,000 रुपये प्रतिदिन और 40 से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी को 60,000 प्रतिदिन मिलेंगे। वहीं, रिजर्व वाले खिलाड़ियों को इस कैटेगरी में क्रमशः 20,000 रुपये, 25,000 रुपये और 30,000 प्रतिदिन मिलेंगे। U23 क्रिकेटरों को 17,500 रुपये मिलते थे, जो अब 25,000 रुपये कर दिए हैं। वहीं, रिजर्व में शामिल u23 क्रिकेटरों को 8,750 की जगह 12,500 रुपये मिलेंगे।

U19 क्रिकेटरों की बात करें तो उनको पहले 10,500 प्रतिदिन मिलते थे, लेकिन अब 20,000 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। रिजर्व वाले खिलाड़ियों को 5,250 रुपये मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है। U16 क्रिकेटरों को एक दिन के 3,500 रुपये मिलते थे, लेकिन अब 7,000 रुपये प्रतिदिन के मिलेंगे। इसके अलावा रिजर्व में शामिल u16 क्रिकेटरों को 1,750 की जगह 3,500 रुपये मिलेंगे।

बीसीसीआइ ने महिला क्रिकेटरों की भी मैच फीस में इजाफा किया है। पहले बीसीसीआइ की तरफ से सीनियर कैटेगरी में महिला खिलाड़ियों को 12,500 रुपये प्रतिदिन मिलते थे, लेकिन अब 20,000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिलेंगे। रिजर्व खिलाड़ियों की मैच फीस को 6,250 से बढ़ाकर 10,000 किया गया है। वहीं, U23 क्रिकेटरों को 5,500 की जगह 10,000 रुपये मिलेंगे। वहीं, रिजर्व वालों को 2,750 की जगह 5,000 मिलेंगे। इतनी ही रकम U19/U16 महिला खिलाड़ियों को भी मिलने वाली है।

chat bot
आपका साथी