Video: धौनी के गुस्से का शिकार हुए कुलदीप यादव, बीच मैच में ऐसे पड़ी डांट

200वें वनडे मैच में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए धौनी को गुस्से भी आया और इस गुस्से का शिकार हुए भारतीय स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 02:17 PM (IST) Updated:Thu, 27 Sep 2018 10:32 AM (IST)
Video: धौनी के गुस्से का शिकार हुए कुलदीप यादव, बीच मैच में ऐसे पड़ी डांट
Video: धौनी के गुस्से का शिकार हुए कुलदीप यादव, बीच मैच में ऐसे पड़ी डांट

नई दिल्ली, जेएनएन। एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया की कप्तानी एम एस धौनी ने की। बतौर कप्तान धौनी का ये 200वां वनडे मैच रहा, लेकिन इस मैच में टीम इंडिया की कमान  संभालते हुए धौनी को गुस्से भी आया और इस गुस्से का शिकार हुए भारतीय स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव। बीच मैच में कप्तान धौनी ने कुलदीप को डांट लगाई।

धौनी को इस वजह से आया गु्स्सा

इस मैच में धौनी ने कुलदीप यादव को गेंद सौंपी। कुलदीप अपनी गेंदबाज़ी के मुताबिक फील्डिंग सेट करना चाह रहे थे। वो दीपक चाहर को अपनी जगह बदलने के लिए कह रहे थे और दीपक अपने जगह से नहीं हट रहे थे, क्योंकि उन्हें धौनी ने उस पोज़िशन में फील्डिंग करने के लिए लगाया था। धौनी के फील्डिंग सेट करने के बाद भी कुलदीप चाहर को बार-बार जगह बदलने के लिए बोल रहे थे। इस बात पर धौनी को गुस्सा आ गया और उन्होंने कुलदीप को कहा कि, ‘बॉलिंग करेगा या बॉलर चेंज कर दूं।'

धौनी से डांट खाने के बाद फिर कुलदीप कुछ भी नहीं बोले और सीधे गेंदबाज़ी के लिए चले गए।

(वीडियो,  कुलदीप को सहना पड़ा धौनी का गुस्सा )

Kuldeep asking to change the Fielder

Dhoni reply: Bowling Karega ya bowler change karen #Legend #AsiaCup2018 #INDvAFG pic.twitter.com/JxArmJQpld

— ٰImran Siddique (@imransiddique89) September 25, 2018

कुलदीप ने लिए दो विकेट 

धौनी की डांट खाने के बाद कुलदीप यादव ने इस मैच में दो गेंद पर दो विकेट लिए। कुलदीप इस मैच में हैट्रिक से चूक गए। कुलदीप ने 10 ओवर में  38 रन देकर दो विकेट हासिल किए। कुलदीप ने पहले शाहीदी को शून्य पर धौनी के हाथों स्टंप आउट करवाया। इसकी अगली ही गेंद पर कुलदीप अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान को बोल्ड कर दिया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी