आखिरकार भारत से हार के बाद अपने इस स्टार बल्लेबाज पर क्यों भड़क गए पाकिस्तानी फैंस?

पाकिस्तान टीम के विराट कोहली कहे जाने वाले बाबर रविवार के मैच के बाद फैंस के निशाने पर आ गए।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 02:19 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 06:42 PM (IST)
आखिरकार भारत से हार के बाद अपने इस स्टार बल्लेबाज पर क्यों भड़क गए पाकिस्तानी फैंस?
आखिरकार भारत से हार के बाद अपने इस स्टार बल्लेबाज पर क्यों भड़क गए पाकिस्तानी फैंस?

नई दिल्ली, जेएनएन। एशिया कप में भारत के खिलाफ लगातार 2 हार के बाद पाकिस्तान टीम की आलोचना होना जगजाहिर था। इस समय पाकिस्तान टीम क्रिकेट दिग्गज से लेकर फैंस के निशाने पर है। रविवार को तो 9 विकेट से मिली करारी हार के बाद उनके सब्र का बांध जैसे टूट ही गया। फैंस जिस खिलाड़ी से सबसे नाराज दिख रहे हैं उनका नाम है बाबर आजम। ये वही खिलाड़ी है जिन्हे कुछ समय पहले तक पाक फैंस काफी चाहते थे।

पाकिस्तान टीम के विराट कोहली कहे जाने वाले बाबर रविवार के मैच के बाद फैंस के निशाने पर आ गए। दरअसल पहले तो उन्होंने फखर जमां के लिए रिव्यू ना करके गलत फैसला किया। फखर शॉट खेलते समय असंतुलित हो गए थे और उसके बाद अंपायर ने उन्हें एलबीडबल्यू करार दे दिया।

अब फखर को गिरते समय तो अंदाजा होगा नहीं कि वह आउट है या नहीं इसलिए इन्होंने नॉन स्ट्राइकर पर खड़े बाबर आजम से पूछा कि क्या उन्हें रिव्यू लेना चाहिए या नहीं। इस पर बाबर ने उन्हें रिव्यू लेने से मना कर दिया। हालांकि रिव्यू में साफ दिखा कि फखर आउट नहीं थे और बॉल उनके हाथ में लगी थी। अगर बाबर उन्हें सही सलाह देते तो बाबर आजम आउट नहीं होते।

The most stupid batsman of the year award goes to Fakhar Zaman.

And the most stupid non striker of the year award goes to Babar Azam.#PAKvIND pic.twitter.com/wDewhwvW1d — Saqlain Writes Cricket (@Saqlain_Cricket) September 23, 2018

Terrible advice by Babar Azam to Fakhar not to take the review even though Fakhar would have survived. He then gets out by a meter and takes the review for himself. This is atrocious conduct.

— Syed Talat Hussain (@TalatHussain12) September 23, 2018

What a peculiar last few minutes! Babar Azam must be gutted with his part in two dismissals. Had to take a call on the review and gave it away with the run-out.

— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 23, 2018

Are they really professional cricketers? Highly overrated after playing Zimbabwe, Ireland and Bangladesh.— Khemraj Thakur (@I_ThakurKhem) September 23, 2018

अब इसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि वह फखर के विकेट की भरपाई अपने बल्ले से कर देंगे लेकिन इसके बाद वह खुद भी रन आउट होकर अपनी टीम को बीच मझधार में छोड़कर चले गए। बस फिर क्या था इसके बाद पाक फैंस को गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और सोशल मीडिया पर उन्होंने बाबर की क्लास ले ली। पाकिस्तानी फैंस बाबर को इस हार का विलेन बता रहे हैं और उन्हें 2 विकेट गिराने का जिम्मेदार भी मानते हैं।

इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने शोएब मलिक की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 237 रन बनाए। भारत को ये मैच जीतने के लिए 238 रन बनाने थे जिसे टीम इंडिया ने 9 विकेट शेष रहते ही बना लिया। भारतीय टीम ने 39.3 ओवर में एक विकेट पर 238 रन बनाए। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी