Asia Cup: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या हुए टूर्नामेंट से बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में पांड्या को चोटिल होने के बाद स्ट्रैचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और तभी से आशंका थी कि वह टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 12:11 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 02:06 PM (IST)
Asia Cup: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या हुए टूर्नामेंट से बाहर
Asia Cup: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या हुए टूर्नामेंट से बाहर

दुबई, जेएनएन। भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या कमर में चोट के कारण मौजूदा एशिया कप से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआइ सूत्र ने पुष्टि की कि चहर गुरुवार को यहां पहुंच गए।

पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में पांड्या को चोटिल होने के बाद स्ट्रैचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और तभी से आशंका थी कि वह टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।

यह घटना पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में हुई जब यह आलराउंडर अपना पांचवां ओवर फेंक रहा था।पांचवीं गेंद फेंकने के बाद पांड्या ने अपनी कमर पकड़ ली और काफी दर्द के साथ मैदान पर लेट गए। पांड्या इसके बाद उठ नहीं पाए और उन्हें स्ट्रैचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। बाद में बीसीसीआइ ने ट्वीट किया कि पांड्या की कमर में चोट है।

पांड्या ने 4.5 ओवर में 24 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उनकी गेंद पर महेंद्र सिंह धौनी ने बाबर आजम का कैच टपकाया जब वह 32 रन बनाकर खेल रहे थे।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी