ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले तेंदुलकर ने की इंग्लैंड टीम की मदद, कराई गेंदबाजी

ICC Cricket World Cup 2019 England vs Australia ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले अर्जुन तेंदलुकर ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को प्रैक्टिस कराई।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 09:37 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले तेंदुलकर ने की इंग्लैंड टीम की मदद, कराई गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले तेंदुलकर ने की इंग्लैंड टीम की मदद, कराई गेंदबाजी

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत के लिए अंडर-19 स्तर पर खेल चुके तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के साथ लॉ‌र्ड्स मैदान पर मंगलवार को होने वाले अहम मुकाबले से पहले इंग्लिश बल्लेबाजों को नेट्स पर गेंदबाजी करते देखे गए। अर्जुन भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं। वह इन दिनों इंग्लिश काउंटी सेकंड डिवीजन में खेल रहे हैं।

वर्ल्ड कप 2019 के एक बड़े मुकाबले से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने पूरी मेहनत के साथ इंग्लैंड के बल्लेबाजों को गेंदबाजी की। एमसीसी यंग क्रिकेटर्स टीम के लिए खेलते हुए अर्जुन ने हाल ही में सरे सेकेंड इलेवन के खिलाफ प्रभावशाली गेंदबाजी की थी। अर्जुन तेंदुलकर ने इंग्लैंड टीम के अभ्यास सत्र के दौरान कई बार जो रूट से धाकड़ बल्लेबाज को परेशान किया था। 

अर्जुन तेंदुलकर इससे पहले टीम इंडिया के लिए भी नेट्स में गेंदबाजी करा चुके हैं। हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई टी20 लीग का दूसरा सीजन खेला था। हालांकि, उनकी आकाश टाइगर्स सेमीफाइनल में हार गई थी। अर्जुन तेंदुलकर लेफ्ट आर्म पेसर हैं और लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन हैं। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी