अरिंदम घोष गुलाबी गेंद से शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने

अरिंदम के 125 रनों की बदौलत मोहन बागान ने मैच पर शिकंजा कसते हुए अपनी दूसरी पारी में 349 रन बनाकर जीत के लिए 496 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।

By anand rajEdited By: Publish:Tue, 21 Jun 2016 12:21 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jun 2016 02:36 AM (IST)
अरिंदम घोष गुलाबी गेंद से शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने

जागरण संवाददाता, कोलकाता : मोहन बागान एथलेटिक क्लब के अरिंदम घोष गुलाबी गेंद से शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए। घोष ने ईडन गार्डेंस स्टेडियम में चल रहे सीएबी सुपर लीग के फाइनल डे-नाइट मैच के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की।

अरिंदम के 125 रनों की बदौलत मोहन बागान ने मैच पर शिकंजा कसते हुए अपनी दूसरी पारी में 349 रन बनाकर जीत के लिए 496 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में भवानीपुर क्लब छह विकेट पर 132 रन ही बना पाया।

चौथे और अंतिम दिन भवानीपुर के पुछल्ले बल्लेबाजों पर मैच बचाने की बेहद कड़ी चुनौती होगी। मोहन बागान के तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी ने दो विकेट झटके। वहीं, भवानीपुर की ओर से आयन भट्टाचार्य ने 96 रन देकर 6 विकेट लिए।

ये भी पढ़ेंः क्रिकेट की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः स्पोर्ट्स की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी