IPL 2022: IPL की दो नई टीमों की हुई घोषणा, जानिए किसने लगाई कितनी बोली

IPL 2022 आइपीएल के अगले सीजन यानी साल 2022 में 8 की जगह 10 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। अब इस लीग के साथ दो नई टीमें जुड़ेंगी जो अहमदाबाद और लखनऊ की होगी। इसकी घोषणा कर दी गई है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:52 PM (IST)
IPL 2022: IPL की दो नई टीमों की हुई घोषणा, जानिए किसने लगाई कितनी बोली
आइपीएल 2022 में 10 टीमें हिस्सा लेंगी (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों का एलान कर दिया गया है। ये टीमें अहमदाबाद और लखनऊ की होंगी। इन दोनों टीमों के लिए सोमवार को नीलामी की गई जिसमें गोयनका ग्रुप (आरपीएसजी ग्रुप) ने 7090 करोड़ रुपये में लखनऊ की टीम ली तो वहीं इसके लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 5000 करोड़ से नीचे की बोली लगाई थी। इसके अलावा फार्मूला वन के मालिक सीवीसी कैपिटल्स ने अहमदाबाद की टीम को 5600 करोड़ में ली। दैनिक जागरण को मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों टीमों के नामों की घोषणा आधिकारिक तौर पर कर दी गई है। इससे पहले बीसीसीआइ ने छह शहरों के नाम शार्टलिस्ट किए थे जिसमें अहमदाबाद, लखनऊ, कटक, गुआहाटी, रांची और धर्मशाला शामिल थे। 

Ahmedabad and Lucknow to be the two new teams at Indian Premier League (IPL). CVC Capital Partners gets Ahmedabad while RPSG Group gets Lucknow. pic.twitter.com/0zmQS7nQEb— ANI (@ANI) October 25, 2021

आपको बता दें कि साल 2022 यानी आइपीएल के अगले सीजन में 8 की जगह 10 टीमें खेलती हुई नजर आएगी और दो टीमों के आ जाने के ये लीग और रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है। 10 टीम के साथ अगले सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे जिसमें 7 मैच होम ग्राउंड पर तो 7 मुकाबले दूसरे मैदान पर टीमें खेलेंगी। अगले सीजन के लिए आइपीएल की नीलामी भी की जाएगी जिसमें पुरानी आठ फ्रेंचाइजी को चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई है जिसमें तीन भारतीय और दो विदेशी हो सकते हैं। अब ये फ्रेंचाइजियों पर निर्भर करता है कि वो किस तरह से खिलाड़ियों को रिटेन करते हैं। 

आइपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तब आठ टीमें इस लीग में शामिल थी। इसके बाद साल 2011 में इस लीग में 10 टीमें शामिल थी तो वहीं साल 2012-13 में इसमें 9 टीमों ने हिस्सा लिया था। इन तीन सीजन को छोड़कर अन्य सीजन में आठ टीमों में हिस्सा लिया था। बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दैनिक जागरण से कहा कि मैनचेस्टर युनाइटेड और इंटरनेशनल सदस्यों का बिड लगाना ये दिखाता है कि आइपीएल का ब्रांड कितना बड़ा हो गया है। जिसने ज्यादा बोली लगाई उसे टीम मिली।

बीसीसीआइ उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता के लिए ये बड़ा अचीवमेंट है। हमें विश्वास नही था कि इतनी बड़ी बोली लगेगी। 31 साल से यूपी क्रिकेट से जुड़ा हूं। अहमदाबाद को भी बधाई। आइपीएल में 10 टीमें होंगी ये शिखर पर पहुंच गया। एक समय फ्रेंचाइजी मिलना मुश्किल होता है। अब सब मिल जुलकर यूपी क्रिकेट को आगे बढ़ाएंगे। उप्र के लोगों को आइपीएल देखने का मौका मिलेगा। इकाना के मालिक उदय सिन्हा, यूपीएसए के सदस्यों संजीव गोयनका को बधाई जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास दिखाया।

दो टीमों के लिए लगी बोली में कई ग्रुप ने हिस्सा लिया और जमकर बोली लगाई। जानिए किस ग्रुप ने कितनी-कितनी बोली लगाई-

अडाणी- 5100 करोड़ रुपये, लखनऊ

मैनचेस्टर यूनाइटेड- 4128 करोड़ (अहमदाबाद), 4024 करोड़ (लखनऊ)

कापड़ी- 4024 करोड़ दोनों टीमों के लिए

सीवीसी- 5620 करोड़ (अहमदाबाद), 5166 करोड़ (लखनऊ)

अल कार्गो- 4124 करोड़ (अहमदाबाद), 4304 (लखनऊ)

कोटक- 4514 करोड़ (अहमदाबाद), 4512 (लखनऊ)

टोरंट- 4653 करोड़ (अहमदाबाद), 4300 (लखनऊ)

संजीव गोयनका - 7090 करोड़ (अहमदाबाद), 7090 (लखनऊ), 4790 (इंदौर) 

Adani -5100 lucknow and Ahmadabad

Mu-ahamdabad 4128, lucknow 4024

Kapri, 4024 dono

Cvc 5624 ahamadabad, 5620, lkw 5166

Al cargo ahamdabad 4124 , 4304 lkw

Kotak ahamdabad 4513 , 4512 lkw

Torant 4653 ahmdabad, 4300 lkw

goenka ahamadabad 7090 ahamadabad, and lucknow,

4790, indore— abhishek tripathi (@abhishereporter) October 25, 2021

chat bot
आपका साथी