RCB का ये दिग्गज खिलाड़ी IPL में 100 करोड़ रुपये कमाने वाला पहला विदेशी खिलाड़ी बना, 4 भारतीय इस क्लब में शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग में 100 करोड़ से या इससे ज्यादा रुपये कमाने वाले खिलाड़ी अब तक 5 हुए हैं। इसमें नई एंट्री आरसीबी के इस विदेशी बल्लेबाज की हुई है। ये बल्लेबाज इस टी20 लीग में 100 करोड़ रुपये कमाने वाला पहला विदेशी खिलाड़ी बना।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 02:18 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 05:51 PM (IST)
RCB का ये दिग्गज खिलाड़ी IPL में 100 करोड़ रुपये कमाने वाला पहला विदेशी खिलाड़ी बना, 4 भारतीय इस क्लब में शामिल
आरसीबी के धुरंधर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग के सभी फ्रेंचाइजियों ने आइपीएल 2021 सीजन के लिए अपने सभी रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों कि लिस्ट कुछ दिन पहले घोषित कर दी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस बार सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज किया, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के टॉप खिलाड़ियों जैसे कि, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्रा चहल, वाशिंगटन सुंदर को रिटेन किया। रिटेन किए जाने के ये मतलब ये है कि, इन खिलाड़ियों को एक साल का एक्सटेंशन मिला है और इन्हें इस सीजन के लिए उतने ही पैसे दिए जाएंगे जिस दाम पर वो खरीदे गए थे। 

अब इनसाइडस्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरसीबी के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आइपीएल टी20 लीग के इतिहास के पहले ऐसे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अब तक 100 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि इस लीग में एबी से पहले एम एस धौनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना इतनी कमाई कर चुके हैं। यानी अब इन खिलाड़ियों के साथ एबी भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं, लेकिन बतौर विदेशी वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। 

मौजूदा अनुंबध के मुताबिक एबी डिविलियर्स को एक सीजन के लिए 11 करोड़ रुपये मिलते हैं और इसकी वजह से ही वो 100 करोड़ के क्लब में धौनी, कोहली, रोहित व रैना के साथ शामिल हुए हैं। आइपीएल 2021 के अनुबंध के बाद एबी ने आइपीएल में अब तक कुल 102.5 करोड़ रुपये कमाए हैं। एबी डिविलियर्स की पहचान पूरी दुनिया में एक बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर की जाती है। मई 2018 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी, लेकिन इसके बाद भी वो टी20 प्रारूप के शानदार बल्लेबाज हैं। 

आइपीएल के पिछले सीजन यानी 2020 में उन्होंने अपनी टीम आरसीबी के लिए 45.40 की औसत से 454 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 158.4 का रहा था। मिस्टर 360 ने 13 मैचों में 442 रन बनाए थे तो वहीं उनके पूरे आइपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 169 मैचों में 40.40 की औसत से 4849 रन बनाए हैं। एबी साल 2008 में दिल्ली की टीम का हिस्सा बने थे और पहले सीजन में उन्हें दिल्ली ने एक करोड़ से कुछ ही ज्यादा रकम देकर खरीदा था। इसके बाद आरसीबी ने उन्हें साल 2011 में अपनी टीम में 5 करोड़ से कुछ ज्यादा रकम देकर खरीदा था और उसके बाद से वो इसी टीम का हिस्सा हैं। 

chat bot
आपका साथी