'अगर केएल राहुल छोड़ते हैं पंजाब किंग्स का साथ तो इस खिलाड़ी को बनाया जाए टीम का कप्तान'

भारत की टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने बताया है कि अगर पंजाब किंग्स के साथ केएल राहुल का रिश्ता टूटता है तो फिर फ्रेंचाइजी को मयंक अग्रवाल को रिटेन करना चाहिए और उनको कप्तानी सौंपनी चाहिए।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:48 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:48 PM (IST)
'अगर केएल राहुल छोड़ते हैं पंजाब किंग्स का साथ तो इस खिलाड़ी को बनाया जाए टीम का कप्तान'
KL Rahul और मयंक अग्रवाल साथ खेले हैं (फोटो एएनआइ)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल की आठ फ्रेंचाइजियों ने आइपीएल के 15वें सीजन के लिए रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ को भेज दी है। आज यानी 30 नवंबर की रात को इस बात की घोषणा हो जाएगी कि किस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने बताया है कि अगर पंजाब किंग्स केएल राहुल को रिटेन नहीं करती है तो फिर किस खिलाड़ी को रिटेन करते हुए कप्तान बनाया जाना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि केएल राहुल ने पंजाब किंग्स के साथ नहीं बने रहने का फैसला किया है। ऐसे में वे किसी नई टीम के साथ जुड़ सकते हैं। इसी को देखते हुए आकाश तोपड़ा ने कहा है कि मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स को कप्तानी सौंप देनी चाहिए। केएल राहुल की कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने पिछले दो सीजन में टीम की कप्तानी की है और एक भी बार टीम प्लेआफ में नहीं पहुंच सकी है। दोनों बार टीम ने कई करीबी मैच हारे थे, जिन्हें टीम जीत सकती थी। इसी वजह से टीम प्लेआफ की रेस से बाहर हुई थी।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, "यह (पंजाब किंग्स) टूर्नामेंट की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम है। उन्होंने सबसे कम बार प्लेआफ के लिए क्वालीफाइ किया है और पिछले इतने सालों से ऐसा नहीं किया है। उन्होंने कभी फाइनल नहीं जीता है। खबरों की मानें तो केएल राहुल अलग हो रहे हैं। इसलिए अगर वह टीम से बाहर जाते हैं तो मयंक अग्रवाल मेरी पहली पसंद होंगे और उन्हें कप्तान बनाया जाना चाहिए।" आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा है कि निकोलस पूरन और एडन मार्क्रम को भी टीम को रिटेन करना चाहिए, क्योंकि वे मोहाली के मैदान पर रन बना सकते हैं।

chat bot
आपका साथी