WTC Final: काइल जैमीसन के सामने फीके पड़े भारतीय बल्लेबाज, घातक गेंदबाजी करते हुए बना डाले कई रिकॉर्ड्स

WTC Final में टीम इंडिया के खिलाफ कीवी गेंदबाज काइल जैमीसन ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 22 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट लिए और पहली पारी में टीम इंडिया 217 रन पर सिमट गई। जैमीसन ने रोहित विराट व रिषभ पंत जैसे बल्लेबाजों को आउट किया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:10 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:10 PM (IST)
WTC Final: काइल जैमीसन के सामने फीके पड़े भारतीय बल्लेबाज, घातक गेंदबाजी करते हुए बना डाले कई रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन के सामने फीके पड़ गए। ऐसा लग रहा था जैसे टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी का सामना करने के लिए तो पूरी रणनीति तैयार की थी, लेकिन जैमीसन के खिलाफ उनके पास कोई ठोस रणनीति नहीं थी। जैमीसन ने टीम इंडिया के अहम बल्लेबाजों को आउट करके भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया। उनकी घातक गेंदबाजी की वजह से भारतीय टीम पहली पारी में 217 रन पर सिमट गई। 

काइल जैमीसन की घातक गेंदबाजी

काइल जैमीसन ने पहली पारी में 22 ओवर में 31 रन देते हुए 5 विकेट लिए। उन्होंने इस दौरान 12 मेडन ओवर फेंके जबकि उनका इकानॉमी रेट 1.40 का रहा। जैमीसन ने पहली पारी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रिषभ पंत का विकेट तो लिया ही साथ में उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाज इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को भी जल्दी पवेलियन भेज दिया। सबसे अहम बात ये रही कि, उन्होंने सेट बल्लेबाज विराट कोहली को आउट करके अपनी टीम को बड़ी राहत दी साथ ही रोहित शर्मा व रिषभ पंत को जमने का मौका नहीं दिया। 

पहले आठ टेस्ट में जैमीसन ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट 

काइल जैमीसन न्यूजीलैंड की तरफ से पहले आठ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जैमीसन ने अपने आठवें टेस्ट की पहली पारी तक कुल 44 विकेट लेकर जैक कोवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

न्यूजीलैंड के लिए पहले आठ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट-

44 विकेट- काइल जैमीसन 

41 विकेट- जैस कोवी 

38 विकेट- शेन बांड 

33 विकेट- डग ब्रेसवेल 

32 विकेट- हेडली होवार्थ 

31 विकेट- मार्क क्रेग

जैमीसन ने अश्विन की बराबरी की

टेस्ट क्रिकेट में 1980 के बाद से अपने पहले 15 टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने के मामले में जैमीसन ने आर अश्विन की बराबरी कर ली। जैमीसन ने अपने आठवें टेस्ट मैच में ही पांच बार पांच विकेट लेने का कमाल कर दिया जबकि अश्विन ने भी अपने पहले 15 टेस्ट पारियों पांच बार ये कमाल कर चुके थे। इस मामले में फिलेंडर पहले नंबर पर हैं और उन्होंने 6 बार ये कमाल किया था। 

अपने पहले 15 टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज (1980 के बाद)

6 बार- वर्नोन फिलेंडर 

5 बार- काइल जैमीसन 

5 बार- आर अश्विन

chat bot
आपका साथी