world cup 2019: इतने विवादों के बाद सच हुआ रिषभ पंत का सपना, विश्व कप टीम में मिली जगह

World Cup 2019 रिषभ पंत का विश्व कप में खेलने का सपना सच हुआ। भारतीय टीम का हिस्सा बने।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 05:53 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 12:17 AM (IST)
world cup 2019: इतने विवादों के बाद सच हुआ रिषभ पंत का सपना, विश्व कप टीम में मिली जगह
world cup 2019: इतने विवादों के बाद सच हुआ रिषभ पंत का सपना, विश्व कप टीम में मिली जगह

 नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket world cup 2019 विश्व कप 2019 के लिए जब भारतीय वनडे टीम (Indian cricket team) का एलान किया गया तो इस टीम में रिषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका नहीं मिला था। रिषभ की जगह भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी दिनेश कार्तिक को मौका दिया था। सेलेक्टर्स का कहना था कि दिनेश कार्तिक के अनुभव को तरजीह देते हुए ये फैसला किया गया। वहीं रिषभ का टीम में चयन नहीं होने पर काफी विवाद खड़ा हुआ था। रिषभ को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों का कहना था कि उन्हें टीम में शामिल किया जाना चाहिए था और चयनकर्ताओं के इस फैसले पर क्रिकेट फैंस में काफी नाराजगी भी देखी गई थी। कुल मिलाकर उस वक्त रिषभ के नाम पर खूब विवाद हुआ था। 

उस वक्त चयनकर्ताओं ने रिषभ को टीम में स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर शामिल कर लिया था कि अगर कोई चोटिल होता है तो उन्हें मौका दिया जा सकता है। अब इसे किस्मत ही कहेंगे कि टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) चोटिल हो गए। उनके चोटिल होने के बाद टीम के चयनकर्ताओं ने बिना देर किए उन्हें इंग्लैंड धवन के कवर के तौर पर भेज दिया। वो टीम के साथ बने तो हुए थे, लेकिन आधिकारिक तौर पर टीम का हिस्सा नहीं थे। वो टीम के साथ अभ्यास कर रहे थे, लेकिन ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं थे क्योंकि आइसीसी कि नियम के मुताबिक ड्रेसिंग रूम का हिस्सा सिर्फ वही खिलाड़ी बन सकते हैं जिनका नाम टीम में है। 

धवन के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट भी इंतजार कर रही थी कि वो ठीक हो जाएंगे पर ऐसा नहीं हो सका और आखिरकार रिषभ को टीम में शामिल कर लिया गया। बीसीसीआइ की तरफ से धवन के बाहर होने का एलान कर दिया गया है और कहा गया है कि वो आइसीसी के अनुरोध करेंगे कि रिषभ को टीम का हिस्सा बनाने की अनुमति दें। वैसे ये सिर्फ एक खानापूर्ति है। अब ये तय है कि वो विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे और ड्रेसिंग रूम का हिस्सा भी बनेंगे। 

रिषभ पंत इन दिनों काफी अच्छी फॉर्म में हैं। हाल ही में खत्म हुए आइपीएल 12 में उन्होंने अपनी टीम दिल्ली के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी की और इस सीजन के 16 मैचों में 488 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने विकेट के पीछे 18 कैच और 6 स्टंप आउट भी किए थे। उन्होंने इस सीजन में तीन अर्धशतक भी लगाए थे। रिषभ ने भारत के लिए सिर्फ पांच वनडे मैच खेले हैं इसमें उन्होंने 23.25 की औसत से 93 रन बनाए हैं। वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 93 रन रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक नौ टेस्ट मैच भी खेले हैं।

रिषभ पंत को इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है और पिछले वर्ष उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज केेे दौरान एक शतक भी लगाया था पंत अगर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो वे नंबर चार पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। रिषभ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और इससे भारतीय मध्यक्रम और मजबूत हो सकता है। वहीं टीम में मध्यक्रम में रिषभ और हार्दिक जैसे दो हिटर होंगे जिससे तेजी से रन बन सकता है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी