विराट कोहली ने ICC Awards 2018 में मनवाया लोहा, लगा दी अवॉर्ड्स की हैट्रिक, VIDEO

ICC Awards 2018: आइसीसी अवॉर्ड्स 2018 में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से अपने नाम का डंका बजवाया है। कोहली ने तीन-तीन अवॉर्ड जीतते हुए अवॉर्ड्स की हैट्रिक लगा दी है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 11:44 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 03:43 PM (IST)
विराट कोहली ने ICC Awards 2018 में मनवाया लोहा, लगा दी अवॉर्ड्स की हैट्रिक, VIDEO
विराट कोहली ने ICC Awards 2018 में मनवाया लोहा, लगा दी अवॉर्ड्स की हैट्रिक, VIDEO

नई दिल्ली, जेएनएन। आइसीसी अवॉर्ड्स 2018 (ICC Awards 2018) में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर से अपने नाम का डंका बजवा दिया है। कोहली ने तीन-तीन अवॉर्ड जीतते हुए अवॉर्ड्स की हैट्रिक लगा दी है।

कोहली को आइसीसी मैन्स वनडे क्रिकटर ऑफ द इयर (ICC Men's ODI Cricketer of the Year), आइसीसी मैन्स टेस्ट क्रिकटर ऑफ द इयर (ICC Men's Test Cricketer of the Year) के साथ-साथ कोहली को साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के चुना गया। उन्हें आइसीसी मैन्स क्रिकेटर ऑफ द इयर (ICC Men's Cricketer of the Year 2018) के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी भी मिली। विराट कोहली एक ही साल में आइसीसी के तीनों प्रमुख पुरस्कार जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं कोहली को 2018 की ICC टेस्ट टीम और वनडे टीम का कप्तान भी चुना गया। 

 (देखें वीडियो)

ICC Men's Cricketer of the Year ✅
ICC Men's Test Cricketer of the Year ✅
ICC Men's ODI Cricketer of the Year ✅
Captain of ICC Test Team of the Year ✅
Captain of ICC Men's ODI Team of the Year ✅

Let's hear from the man himself, @imvKohli! #ICCAwards 🏆 pic.twitter.com/3M2pxyC44n

— ICC (@ICC) January 22, 2019

कोहली ने पहली बार जीता ये अवॉर्ड

विराट कोहली को पहली बार आइसीसी मैन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर मिला है। साल 2018 में कोहली ने 55.08 की औसत से 1322 रन बनाए।

🇮🇳 @imvKohli has been named ICC Men's Test Cricketer of the Year for the first time!

He was the top run-scorer in Tests with 1,322 runs at an average of 55.08, with centuries in each of South Africa, England, India and Australia.

➡️ https://t.co/ROBg6RI4aQ#ICCAwards 🏆 pic.twitter.com/GVBBYndUwg — ICC (@ICC) January 22, 2019

कोहली को लगातार दूसरी बार मिला ये खिताब

कोहली ने आइसीसी मैन्स वनडे क्रिकटर ऑफ द इयर का अवॉर्ड लगातार दूसरी बार जीता है। उन्हें साल 2018 में 133.55 की औसत से 1202 रन बनाए।

For the second year running, @imVkohli is the ICC Men's ODI Cricketer of the Year! 👏

He scored 1,202 ODI runs in 2018 at a stunning average of 133.55. He also became the fastest to reach the milestone of 10,000 runs in the format.

➡️ https://t.co/ROBg6RI4aQ#ICCAwards 🏆 pic.twitter.com/m2CPb0vIGF— ICC (@ICC) January 22, 2019

साल 2018 में ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10 हज़ार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।

साल 2018 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बन विराट

कोहली ने अपने नाम विराट को सार्थक करते हुए साल 2018 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। कोहली को आइसीसी मैन्स क्रिकेटर ऑफ द इयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से मिेलेगी। कोहली ने साल 2018 में 37 मैचों की 47 पारियों में 68.37 की औसत से 2735 रन बनाए। इस दौरान कोहली ने विराट प्रदर्शन करते हुए 11 शतक और 9 अर्धशतक भी बनाए। 

37 matches, 47 innings.
2,735 runs at an average of 68.37.
11 centuries, 9 fifties.

What a year for @imvKohli! He wins the Sir Garfield Sobers Trophy for ICC Men's Cricketer of the Year 2018! 🙌

➡️ https://t.co/ROBg6RI4aQ#ICCAwards 🏆 pic.twitter.com/oeSClhcfJQ— ICC (@ICC) January 22, 2019

कोहली को मिली ICC की 2018 टेस्ट और ODI टीम की कप्तानी

भारतीय कप्तान विराट कोहली को आइसीसी की 2018 की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही साथ उन्हें आइसीसी की 2018 की वनडे टीम का भी कप्तान चुना गया।

Congratulations to the ICC Test Team of the Year 2018!

🇳🇿 @Tomlatham2
🇱🇰 @IamDimuth
🇳🇿 Kane Williamson
🇮🇳 @imVkohli (c)
🇳🇿 @HenryNicholls27
🇮🇳 @RishabPant777
🏝 @Jaseholder98
🇿🇦 @KagisoRabada25
🇦🇺 @NathLyon421
🇮🇳 @Jaspritbumrah93
🇵🇰 @Mohmmadabbas111

➡️ https://t.co/ju3tzAxwc8 pic.twitter.com/0H28spZUmm— ICC (@ICC) January 22, 2019

Presenting the ICC Men's ODI Team of the Year 2018! 🏆

🇮🇳 @ImRo45
🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 @jbairstow21
🇮🇳 @imVkohli (c)
🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 @root66
🇳🇿 @RossLTaylor
🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 @josbuttler (wk)
🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 @benstokes38
🇧🇩 @Mustafiz90
🇦🇫 @rashidkhan_19
🇮🇳 @imkuldeep18
🇮🇳 @Jaspritbumrah93

➡️ https://t.co/EaCjC7szqs#ICCAwards 🏆 pic.twitter.com/dg64VGuXiZ— ICC (@ICC) January 22, 2019

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी