T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौका लगाने का कोहली का रिकार्ड टूटा, इस बल्लेबाज ने छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक खेले 90 मैचों में 52.65 की औसत से 3159 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने इन 90 मैचों में 285 चौके लगाए हैं। अब पाल उनसे आगे निकल गए और उनके नाम पर 288 चौके दर्ज हो गए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 04:02 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 04:02 PM (IST)
T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौका लगाने का कोहली का रिकार्ड टूटा, इस बल्लेबाज ने छोड़ा पीछे
आरलैंड क्रिकेट टीम के ओपनर पाल स्टारलिंग (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आयरलैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज पाल स्टारलिंग ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ी कामयाबी अपने नाम पर हासिल कर ली। यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने अपनी पारी के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकार्ड तोड़ दिया। उन्होंने यूएई के विरुद्ध इस मैच में 35 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली और इस दौरान 4 चौके जड़े। इन चार चौकों की मदद से वो अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। 

पाल स्टारलिंग ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा

विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक खेले 90 मैचों में 52.65 की औसत से 3159 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने इन 90 मैचों में 285 चौके लगाए हैं। अब पाल उनसे आगे निकल गए और उनके नाम पर 288 चौके दर्ज हो गए। पाल स्टारलिंग के अब तक के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 89 मैचों में 30.80 की औसत से 2495 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से कुल 288 चौके निकले हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल मौजूद हैं। 

मार्टिन गप्टिल ने अब तक 102 मैचों में 256 चौके लगाए हैं तो वहीं भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा चौथे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 111 मैचों में 252 चौके जड़े हैं। पांचवें स्थान पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज आरोन फिंच हैं जिन्होंने 76 मैचों में 248 चौके लगाए हैं। जबकि 241 चौकों के साथ पाकिस्तान के बल्लेबाज मो. हफीज छठे स्थान पर हैं। फिलहाल पाल स्टारलिंग विराट कोहली को छोड़कर आगे तो निकल गए हैं, लेकिन दोनों के बीच ज्यादा फासला नहीं है और ऐसा संभव है कि कोहली फिर से उनसे आगे निकल सकते हैं। विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है जबकि पाल के नाम पर एक शतक दर्ज है। 

chat bot
आपका साथी