बाय-बाय विराट कोहली, T20I के 50 मैचों में बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा उनका सफर

विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड आस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज इंग्लैंड साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज में जीत दिलाई। कोहली का इस प्रारूप में जीत का प्रतिशत 64.58 रहा। कप्तान के तौर पर कोहली ने इस प्रारूप में 50 मैचों में 1570 रन बनाए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 10:46 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 09:21 AM (IST)
बाय-बाय विराट कोहली, T20I के 50 मैचों में बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा उनका सफर
कोहली ने T20I में भारत के लिए 50 मैचों में कप्तानी की (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए नामीबिया के खिलाफ बतौर कप्तान मैदान पर आखिरी बार उतरे और जीत के साथ अपने इस किरदार का सफर खत्म किया। इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली बतौर कप्तान क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में काफी सफल रहे, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वो भारतीय टीम को खिताब दिलाने में सफल नहीं हो पाए। नामीबिया के खिलाफ कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने अपना 50वां मैच खेला और महेंद्र सिंह धौनी के बाद कप्तान के तौर पर 50 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव भी हासिल किया। 

कप्तान के रूप में विराट कोहली का सफर

विराट कोहली ने टी20 प्रारूप में भारत के लिए कुल 50 मैच खेले जिसमें उन्हें 32 मैचों में जीत मिली जबकि 16 मैचों में हार मिली जबकि दो मुकाबले बिना किसी नतीजे के ही खत्म हुए। विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज में जीत दिलाई। कोहली का इस प्रारूप में जीत का प्रतिशत 64.58 रहा। कप्तान के तौर पर कोहली ने इस प्रारूप में 50 मैचों में 1570 रन बनाए और इसमें 13 अर्धशतक शामिल रहा। कप्तान के तौर पर उनका बेस्ट स्कोर इस प्रारूप में  नाबाद 94 रन रहा और औसत 47.47 का रहा। 

टी20 में भारत की तरफ से विराट कोहली दूसरे सबसे सफल कप्तान (मैच जीतने के मामले में) एम एस धौनी के बाद रहे। धौनी ने भारत के लिए कुल 72 मैचों में कप्तानी की थी जिसमें उन्हें 41 मैचों में जीत मिली जबकि 28 मैचों में हार मिली थी। एक मैच टाई रहा था जबकि 2 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया। 

आखिरी मैच में जीत के साथ खत्म हुआ T20I में कोहली का सफर

विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान अपने आखिरी मैच में नामीबिया की टीम को 9 विकेट से हराया और अपने सफर का शानदार अंत किया। इस मैच में नामीबिया ने भारत को जीत के लिए 133 रन का टारगेट दिया था और टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी के दम पर एक विकेट खोकर मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली। 

chat bot
आपका साथी