विराट ने शादी की सालगिरह के दिन बनाया T20I करियर का सबसे तेज अर्धशतक, लगाए 7 छक्के

India vs West Indies विराट कोहली ने नाबाद 70 रन की पारी खेली और अपनी पारी में कुल सात छक्के लगाए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 09:09 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 09:10 PM (IST)
विराट ने शादी की सालगिरह के दिन बनाया T20I करियर का सबसे तेज अर्धशतक, लगाए 7 छक्के
विराट ने शादी की सालगिरह के दिन बनाया T20I करियर का सबसे तेज अर्धशतक, लगाए 7 छक्के

नई दिल्ली, जेएनएन। विराट कोहली के जीवन में 11 दिसंबर की खास जगह है क्योंकि इस दिन उन्होंने अनुष्का शर्मा से शादी की थी। उन्होंने अब इस दिन को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर और यादगार बना दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने ऐसी तूफानी पारी खेली की सब हैरत में पड़ गए। विराट ने पहली पारी के आखिरी वक्त पर तेज पारी खेलते नाबाद 70 रन बनाए और टीम के स्कोर को 240 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। वहीं अपनी शादी की सालगिरह वाले दिन विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी 20 करियर का सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया। 

विराट ने खेली शानदार पारी, लगाया सबसे तेज अर्धशतक

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में अपने करियर का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 21 गेंदों पर पूरा किया। इस मैच में उन्होंने कुल 29 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 70 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके व सात छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 241.38 का रहा। विराट के अलावा इस मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भी शानदार पारी खेली। राहुल सिर्फ 9 रन से अपने शतक से चूक गए और 91 रन पर आउट हो गए। 

विराट ने बनाया नया रिकॉर्ड

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर विराट कोहली ने टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टी 20 में ये 24वां मौका था जब विराट कोहली ने 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किसी मैच में बनाया है। इस मामले में विराट से ठीक पीछे रोहित शर्मा हैं और उन्होंने 23 बार ये कमाल किया है। वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये विराट कोहली का 24वां अर्धशतक था। विराट ने अब तक क्रिकेट के सबसे छोटे पारूप में खेले कुल 75 मैचों में 52.66 की औसत से कुल 2633 रन बनाए हैं। 

chat bot
आपका साथी