विराट कोहली के पास टाइटल जीतने का सिर्फ एक मौका, पहली और आखिरी बार करेंगे T20WC में भारत की कप्तानी

विराट कोहली की बात करें तो वो भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए अब तक कुल 16 मैचों की 16 पारियों में 86.33 की औसत से 777 रन बनाए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:23 PM (IST)
विराट कोहली के पास टाइटल जीतने का सिर्फ एक मौका, पहली और आखिरी बार करेंगे T20WC में भारत की कप्तानी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे हैं। इसके बाद वो टी20 टीम की कप्तानी छोड़े देंगे ऐसे में ये उनके लिए पहला और आखिरी मौका है कि, वो अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाएं। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ऐसा करने में भी सक्षम दिखती है क्योंकि उनका बतौर टी20 कप्तान शानदार रिकार्ड रहा है। 

भारत को 17 साल से है टी20 वर्ल्ड कप खिताब का इंतजार

टीम इंडिया ने पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब साल 2007 में एम एस धौनी की कप्तानी में जीता था। इसके बाद भारतीय टीम ने धौनी की कप्तानी में भी आखिरी टी20 वर्ल्ड कप 2016 में खेला था, लेकिन भारतीय टीम को सफलता नहीं मिल पाई थी। पिछले 17 साल से टीम इंडिया को फिर से टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने का इंतजार है तो वहीं कोहली के लिए एक शानदार मौका सामने है कि, वो धौनी की सफलता को एक बार फिर से भारत के लिए दोहराएं। 

इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन यूएई और ओमान में संयुक्त रूप से 17 अक्टूबर से होने जा रहा है। यूएई का माहौल काफी हद तक भारत जैसा ही है साथ ही विराट कोहली को एक मजबूत टीम मिली है। इसके अलावा जो सबसे बड़ी बात है वो ये कि, उन्हें भारत के सबसे सफल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का भी भरपूर सहयोग मिलेगा जो बतौर मेंटर इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ होंगे। अब एक मजबूत टीम, शानदार रणनीतिकार और बेहतरीन बैकअप विराट कोहली के पास है। ऐसे में हमें उम्मीद करनी चाहिए कि, भारतीय टीम खिताब जीतने का कमाल कर पाएगी। 

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज हैं कोहली

विराट कोहली की बात करें तो वो भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए अब तक कुल 16 मैचों की 16 पारियों में 86.33 की औसत से 777 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी सबसे बेस्ट पारी नाबाद 89 रन रही है। उन्होंने कुल 9 अर्धशतक शतक अब तक टी20 वर्ल्ड कप में लगाए हैं जबकि इन मैचों में उनके बल्ले से 73 चौके व 19 छक्के निकले हैं। 

chat bot
आपका साथी