T20 WC के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं विराट, तोड़ा था गंभीर का रिकॉर्ड

Most runs by an Indian batsman in a single T20 World Cup विराट ने भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 08:09 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 08:22 PM (IST)
T20 WC के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं विराट, तोड़ा था गंभीर का रिकॉर्ड
T20 WC के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं विराट, तोड़ा था गंभीर का रिकॉर्ड

नई दिल्ली, जेएनएन। विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस वक्त सबसे सफल बल्लेबाज हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इंटरनेशनल लेवल पर अभी वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। विराट का औसत T20I में 50 से ज्यादा का है और कमाल की बात ये है कि उन्होंने इस प्रारूप में अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है। विराट भारत की तरफ से T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो हैं ही साथ ही साथ वो टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। 

भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल विराट कोहली ने साल 2014 में किया था और उन्होंने गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा था। विराट ने साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 319 रन बनाए थे तो वहीं उनसे पहले गौतम गंभीर ने साल 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में कुल 224 रन बनाए थे। यानी अब विराट कोहली भारत की तरफ से किसी एक टी20 वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं जबकि गंभीर दूसरे नंबर पर आ गए। वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं जिन्होंने साल 2010 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 219 रन बनाए थे। 

T20 World Cup के एक सीजन में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

विराट कोहली- 319 रन (2014)

गौतम गंभीर- 227 रन (2007)

सुरेश रैना- 219 रन (2010)

2014 टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में खेले कुल 6 मैचों में 36*, 54, 57*, 23, 72*, 77 रन की पारी खेली थी। विराट कोहली ने फाइनल मैच में 58 गेंदों पर 5 चौके व 4 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए थे और रन आउट हो गए थे। भारत ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 130 रन बनाए थे। वहीं श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जीत दर्ज की थी और खिताब अपने नाम किया था। 

विराट को टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 82 मैचों में 50.80 की औसत से 2794 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 94 रन है जबकि स्ट्राइक रेट 138.24 का है। उन्होंने इस प्रारूप में अब तक कोई शतक नहीं लगाया है जबकि 24 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतने मैचों में 258 चौके व 76 छक्के लगाए हैं। 

chat bot
आपका साथी