विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में 10,000 बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

Virat Kohli completed his 10000 runs in T20 cricket विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में बड़ी कामयाबी हासिल की और 10000 रन पूरे करने का कमाल किया। वो पहले भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में ये आंकड़ा छूआ।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 08:03 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 10:53 PM (IST)
विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में 10,000 बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे किए (फोटो- एएनआई)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइपीएल 2021 के 39वें लीग मैच के दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई के खिलाफ अपनी पारी के दौरान जैसे ही 13 रन पूरे किए उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर लिए। विराट कोहली ने इस मैच में इतिहास रचा और भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में 10, 000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने। वहीं वर्ल्ड में वो टी20 क्रिकेट में ये आंकड़ा छूने वाले दुनिया के  पांचवें बल्लेबाज बने। विराट कोहली से पहले टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड, शोएब मलिक और डेविड वार्नर 10,000 रन का आंकड़ा छू चुके हैं। 

विराट कोहली ने अपने टी20 क्रिकेट करियर के 314वें मुकाबले में ये उपलब्धि अपने नाम की। विराट कोहली ने इससे पहले वनडे क्रिकेट, फर्स्ट क्लास क्रिकेट, लिस्ट ए में भी 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। विराट कोहली टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उनसे ठीक पीछे रोहित शर्मा हैं जिनके नाम पर  9348 रन दर्ज है। विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में अब तक कुल 5 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं। 

भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज-

10000 - विराट कोहली (खबर लिखे जाने तक)

9348 - रोहित शर्मा

8649 - सुरेश रैना

8618 - शिखर धवन

विराट कोहली ने तोड़ा डेविड वार्नर का रिकार्ड

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10000 रन पूरे करने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए। उन्होंने 299 पारियों में अपने दस हजार रन पूरे किए और डेविड वार्नर को पीछे छोड़ दिया। डेविड वार्नर ने ये आंकड़ा 303 पारियों में छूआ था। सबसे कम पारियों में दस हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जिन्होंने 285 पारियों में ये कमाल किया था। 

टी20 में सबसे कम पारियों में 10,000 रन पूरे करने वाले टाप 5 बल्लेबाज-

285 - क्रिस गेल

299 - विराट कोहली

303 - डेविड वार्नर

368 - शोएब मलिक

450 - किरोन पोलार्ड

chat bot
आपका साथी