विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ धवन का यह रिकार्ड तोड़ा, चौका लगाकर पूरा किया अर्धशतक

सीएसके के खिलाफ 53 रन की पारी खेलने के बाद कोहली आइपीएल में इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 50 रन या उससे ज्यादा की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने नौवीं बार सीएसके के खिलाफ इस लीग में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:00 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:00 PM (IST)
विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ धवन का यह रिकार्ड तोड़ा, चौका लगाकर पूरा किया अर्धशतक
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने आइपीएल 2021 के 35वें मैच में सीएसके के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने देवदत्त पडीक्कल के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 80 गेंदों पर 111 रन की शतकीय साझेदारी की। विराट की पारी का अंत ड्वेन ब्रावो ने किया और वो 41 गेंदों पर एक छक्का व 6 चौके लगाकार 53 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली ने अपना अर्धशतक चौका लगाकर पूरा किया और आइपीएल में ये उनका 41वां अर्धशतक रहा। 

विराट कोहली ने शिखर धवन का रिकार्ड तोड़ा

सीएसके के खिलाफ 53 रन की पारी खेलने के बाद विराट कोहली आइपीएल में इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 50 रन या उससे ज्यादा की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने नौवीं बार सीएसके के खिलाफ इस लीग में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली और शिखर धवन का रिकार्ड तोड़ दिया। धवन ने धौनी की टीम के खिलाफ 8 बार ये कमाल किया है। वहीं रोहित शर्मा ने सात बार ये उपलब्धि अब तक हासिल की है। 

आइपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा की पारी खेलने वाले बल्लेबाज-

9 - विराट कोहली

8 - शिखर धवन

7 - रोहित शर्मा

7 - डेविड वार्नर

5 - शेन वाटसन

5 - गौतम गंभीर

विराट कोहली ने धवन के इस रिकार्ड की कर ली बराबरी

आइपीएल में ये 46वां मौका था जब आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने 50 या उससे बड़ी पारी खेली। इस तरह से उन्होंने शिखर धवन की बराबरी भी कर ली जो पहले ही 46 बार ये कमाल कर चुके हैं। वहीं इस मामले में डेविड वार्नर पहले स्थान पर हैं जिन्होंने आइपीएल में 54 बार 50 या उससे ज्यादा बड़ी पारी खेली है। वहीं एबी डिविलियर्स 43 बार तो रोहित शर्मा 41 बार ऐसा कर चुके हैं।

आइपीएल में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज- 

54 - डेविड वार्नर

46 - विराट कोहली

46 - शिखर धवन

43 - एबी डिविलियर्स

41 - रोहित शर्मा 

आरसीबी की तरफ से सीएसके के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदरी की विराट व देवदत्त पडीक्कल ने

111 - पडीक्कल/कोहली

109 - गेल/कोहली

103 - डिकाक/एबी

chat bot
आपका साथी