महज 10 मिनट में विराट कोहली ने तोड़ डाला रोहित शर्मा का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, रचा इतिहास

India vs South Africa T20I Series विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला जो उन्होंने दस मिनट पहले ही बनाया था।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 10:34 PM (IST)
महज 10 मिनट में विराट कोहली ने तोड़ डाला रोहित शर्मा का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, रचा इतिहास
महज 10 मिनट में विराट कोहली ने तोड़ डाला रोहित शर्मा का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, रचा इतिहास

नई दिल्ली, जेएनएन। India vs South Africa T20I Series: टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अपनी पारी का 8वां रन बनाते ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, वे 9 रन पर आउट हो गए। इससे पहले रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया था। 

वहीं, रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को दस मिनट के अंदर धराशायी कर दिया। अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच से पहले तक भी ये रिकॉर्ड विराट कोहली के ही नाम दर्ज था।  

बेंगलुरु टी20 मैच से पहले मोहाली में खेले गए मैच के बाद विराट कोहली 2442 रन बनाकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन रोहित शर्मा ने बेंगलुरु टी20 मैच में 8 रन बनाते ही ये रिकॉर्ड तोड़ दिया था। उधर, रोहित के सस्ते में आउट होने के बाद विराट कोहली ने अपनी पारी में सिर्फ 9 ही रन बनाए, लेकिन रोहित को पीछे छोड़ दिया। 

बता दें कि विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ सबसे ज्यादा पचास रन बनाने वाले भी पहले खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं, विराट कोहली दुनिया के ऐसे एकमात्र क्रिकेट हैं, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या इससे ज्यादा के औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली - 2450 रन

रोहित शर्मा - 2443 रन

मार्टिन गप्टिल - 2283 रन

शोएब मलिक - 2263 रन

इसमें भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच तक के आंकड़े शामिल हैं

chat bot
आपका साथी